50MP सेल्फी कैमरा, 6000mAh बैटरी फोन पर बंपर छूट! फेस्टिव सेल से पहले ही मिल रहा सबसे तगड़ा ऑफर
विजय सेल्स पर चल रहा यह डिस्काउंट ऑफर आपके लिए बढ़िया मौका हो सकता है.
इस हैंडसेट पर कंपनी फ्लैट डिस्काउंट के साथ-साथ बैंकऑफर भी उपलब्ध करा रही है.
यह स्मार्टफोन IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आता है, जिससे यह डस्ट और वॉटरप्रूफ बनता है.
अगर आप 50MP वाले सेल्फी कैमरे से लैस स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं, तो विजय सेल्स पर चल रहा Vivo V50 5G का डिस्काउंट ऑफर आपके लिए बढ़िया मौका हो सकता है. इस हैंडसेट पर कंपनी फ्लैट डिस्काउंट के साथ-साथ बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध करा रही है. 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की लिस्टेड कीमत अमेज़न पर 34,999 रुपये है, लेकिन ऑफर के तहत इसे 2,000 रुपये की सीधी छूट के बाद खरीदा जा सकता है.
Surveyइसके अलावा, अगर आप बैंक ऑफर का फायदा उठाते हैं, तो 3,500 रुपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल सकता है. इसके अलावा, अगर आप एक साथ पूरी पेमेंट नहीं करना चाहते, तो यहां EMI ऑप्शन्स भी उपलब्ध हैं जो 24 महीनों के लिए 1600 रुपए प्रति माह से शुरू होते हैं. ध्यान दें कि यह डील बस चंद घंटे और चलने वाली है, इसलिए अगर आपका इसे खरीदने का प्लान है तो जल्द से जल्द ऑर्डर करना बेहतर होगा.
यह भी पढ़ें: सॉलिड डिज़ाइन, कम कीमत और स्लिम प्रोफाइल में Motorola ने लॉन्च किया नया फोन, कीमत देखकर चौंधिया जायेंगी आँखें
Vivo V50 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
यह स्मार्टफोन IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आता है, जिससे यह डस्ट और वॉटरप्रूफ बनता है. इसमें 6.77 इंच की फुल HD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है. फोन का टॉप वेरिएंट 12 जीबी LPDDR4x रैम और 512 जीबी UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है. प्रोसेसिंग के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट दिया गया है.
कैमरे की बात करें तो रियर पैनल पर 50MP का मेन OIS कैमरा और 50MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मौजूद है. फ्रंट में भी 50MP का सेल्फी शूटर मिलता है. बैटरी सेक्शन की बात करें, तो इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. सिक्योरिटी के लिए फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है.
सॉफ्टवेयर के मामले में यह हैंडसेट एंड्राइड 15 आधारित फनटच OS 15 पर चलता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G SA/NSA, ड्यूल 4G VoLTE, Wi-Fi 6 (802.11 be), ब्लूटूथ 5.4 और USB Type-C 2.0 जैसे ऑप्शन दिए गए हैं.
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile