Vivo X200 Pro के कैमरा को कड़ी टक्कर देते हैं ये 5 स्मार्टफोन, लिस्ट का दूसरा वाला है सबसे गजब, देखें प्राइस

Vivo X200 Pro के कैमरा को कड़ी टक्कर देते हैं ये 5 स्मार्टफोन, लिस्ट का दूसरा वाला है सबसे गजब, देखें प्राइस

Vivo X200 Pro को बाजार में इस समय एक दमदार कैमरा फोन के तौर पर देखा जा रहा है। इस फोन के कैमरा से आप सबसे जबरदस्त फोटो के साथ साथ दमदार वीडियो शूट कर सकते हैं। हालाँकि, अगर ओवरऑल कैमरा परफॉरमेंस को देखा जाये तो इसे कम ही फोन्स टक्कर दे सकते हैं? हालाँकि, ऐसा भी नहीं है कि vivo X200 Pro की टक्कर का कोई कैमरा फोन बाजार में मौजूद ही नहीं है। हम यहाँ 5 स्मार्टफोन्स की एक लिस्ट लेकर आये हैं जो कहीं न कहीं Photo Quality के साथ साथ Color Accuracy और Camera Performance के मामले में Vivo X200 Pro के कड़े प्रतिद्वंदी हैं। इन फोन्स के कैमरा में एडवांस्ड फीचर्स के साथ साथ प्रोफेशनल लेवल फोटो/वीडियो परिणाम मिलते हैं। इसके अलावा इन कैमरा फोन्स के माध्यम से भी आप बेहतरीन डिटेल्स और क्लैरिटी के साथ फोटोग्राफी के अलावा वीडियोग्राफी के कर सकते हैं। आइये इन 5 फोन्स के बारे में डिटेल में जानते हैं।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Oppo Find X8 Pro

इस फोन का प्राइस 99,999 रुपये के आसपास है, इसे भी आप एक दमदार कैमरा फोन के तौर पर देख सकते हैं। यह फोन असल मामले में Vivo X200 Pro का कड़ा प्रतिद्वंदी भी कहा जा सकता है। Oppo के इस फोन में कंपनी ने एक 6.78-इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले को जगह दी है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। फोन में कंपनी ने दमदार परफॉरमेंस के लिए MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर रखा है। इस फोन में एक 50MP का क्वाड कैमरा सेटअप भी मिलता है। फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है, जो दमदार सेल्फी आदि लेने में सक्षम है। ऐसा कह सकते है कि यह फोन भी Vivo X200 Pro के जैसे ही जबरदस्त फोटोग्राफी कर सकता है।

Samsung Galaxy S25 Plus

Samsung के इस फोन का प्राइस भी लिस्ट के पहले फोन जितना ही है। इसे भी एक दमदार कैमरा फोन के तौर पर देखा जा सकता है। इस फोन में एक 6.7-इंच की Dynamic LTPO AMOLED 2X डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। फोन में क्वलकॉम का लेटेस्ट यानी Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर मिलता है। Samsung के फोन को कंपनी ने एक ट्रिपल कैमरा के साथ लॉन्च किया है, इसमें एक 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा एक 10 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा एक 12 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा मिलता है। फोन के फ्रंट पर कंपनी ने एक 12MP का सेल्फी कैमरा भी दिया है।

Google Pixel 9 Pro

Google के इस फोन के प्राइस को देखा जाये तो यह पिछले दो फोन्स के मुकाबले 10000 रुपये सस्ते में आता है। फोन में एक 6.3-इंच की Super Actua डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। Google का फोन कंपनी के ही Tensor G4 चिप से लैस है। इस फोन में भी एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में एक 50MP का मेन कैमरा और दो 48MP का अन्य कैमरा सेटअप मिलते हैं। Google का फोन 42MP का सेल्फी कैमरा के साथ आता है। इस फोन को भी आप कैमरा के मामले में Vivo X200 Pro का कड़ा प्रतिद्वंदी कह सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Happy Independence Day 2025 Wishes: 79वें स्वतंत्रता दिवस को बनाएं यादगार, अपनों को भेजें ये देशभक्ति से भरे मैसेज, फोटोज, व्हाट्सएप स्टेटस

iPhone 16

लिस्ट में Apple iPhone 16 को सस्ता फोन माना जा सकता है। इसका प्राइस इस समय 59,999 रुपये है। हालाँकि, कैमरा के मामले में यह Vivo X200 Pro को कड़ी टक्कर दे सकता है। iPhone 16 में Apple की और से 6.1-इंच की सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दी गई है जो Dolby Vision के साथ साथ HDR10+ से लैस है। फोन में आपको Apple A18 प्रोसेसर मिलता है, इसके अलावा इसमें एक ड्यूल कैमरा सेटअप भी मिलता है। फोन में एक 48MP का मेन कैमरा और एक 12MP का दूसरा कैमरा मिलता है। फोन में 12MP का ही सेल्फी कैमरा भी मौजूद है।

Motorola Razr 60 Ultra

अगर आप Foldable Phone में एक दमदार कैमरा सेटअप चाहते हैं तो Motorola का यह फोन आपके लिए एक बेस्ट चॉइस होने वाला है। Motorola Razr 60 Ultra में कंपनी ने एक 7.0-इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले रखी है। जो 165Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। इसके अलावा फोन को कंपनी ने स्नेपड्रैगन 8 Elite पर लॉन्च किया है। फोन में दो कैमरा मौजूद हैं, यह दोनों ही 50MP का अलग अलग सेंसर हैं। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉल आदि के लिए फोन में एक 50MP का ही फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।

यह सभी फोन कैमरा के मामले में वाकई दमदार हैं और Vivo X200 Pro को कड़ी टक्कर दे सकते हैं। हालाँकि, आप अपने बजट के अनुसार एक फोन का चुनाव कर सकते हैं। अगर आप कैमरा के लिए ही फोन खरीदना चाहते हैं तो इससे बढ़िया चॉइस आपको नहीं मिल सकती हैं। हालाँकि, बाजार में अलग अलग बजट में कई अन्य चॉइस भी आपको मिल जाने वाली है।

यह भी पढ़ें: AC को फेल कर देता ये डिवाइस, घर से निकाल फेंकता है गंदी हवा, कमरे के कण कण से आती है शिमला वाली फीलिंग

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo