200MP कैमरा वाला Samsung Galaxy S24 Ultra फिर हुआ सस्ता, कौड़ियों के दाम खरीदने का सुनहरा मौका

200MP कैमरा वाला Samsung Galaxy S24 Ultra फिर हुआ सस्ता, कौड़ियों के दाम खरीदने का सुनहरा मौका

सैमसंग का फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy S24 Ultra अब अमेज़न पर मात्र 79,999 रुपये में उपलब्ध है. लिस्टिंग के अनुसार, फोन पर 41 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जो कि इसकी असली कीमत 1,34,999 रुपये से 54,000 रुपये कम है. ऑफर में नो-कॉस्ट EMI और चुनिंदा कार्ड्स पर बैंक ऑफर्स भी शामिल हैं. यह ऑफर 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट पर मिल रहा है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Galaxy S24 Ultra पर तगड़ी डील

अमेज़न लिस्टिंग के मुताबिक, फोन का डील प्राइस 79,999 रुपए है जबकि इसका असल प्राइस 1,34,999 रुपये है. इस पर 54,000 रुपये यानी 41% की सीधी छूट मिल रही है। जो ग्राहक Amazon Pay ICICI कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, वे शुरुआती नो-कॉस्ट EMI प्लान के तहत प्रति माह 3,879 रुपए की किस्तों में भुगतान कर सकते हैं. इसके अलावा, Amazon Pay यूज़र्स को फोन की खरीद पर 2,399 रुपये का फ्लैट कैशबैक मिल रहा है.

अगर आपके पास कोई कार्ड नहीं है, तो फोन की कीमत 79,999 रुपये ही रहेगी. लेकिन अगर आप Amazon Pay कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो ऑफर लागू होने के बाद कीमत घटकर 76,999 रुपये तक हो सकती है.

यह भी पढ़ें: 200 रुपये से कम में अनलिमिटेड 5G, Jio का ये प्लान है एकदम झकास! बाकी बेनेफिट्स भी तगड़े

कंपनी ने इस ऑफर की आखिरी तारीख नहीं बताई है. स्टॉक की उपलब्धता और बैंक ऑफर की एलिजिबिलिटी के आधार पर फाइनल प्राइस में बदलाव हो सकता है. कुछ पिनकोड्स पर ग्राहकों को ओवरनाइट डिलीवरी का विकल्प भी दिया जा रहा है.

Galaxy S24 Ultra के स्पेसिफ़िकेशंस

सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में 6.8-इंच का डायनामिक LTPO AMOLED 2X डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर पर चलता है, जिसे 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है.

कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 200MP का प्राइमरी सेंसर, 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर, 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 10MP का टेलीफोटो सेंसर शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. पावर के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.

यह भी पढ़ें: क्राइम की दुनिया से खचाखच भरी 4 बेहतरीन वेब सीरीज, ओटीटी पर फ्री में हो रहीं स्ट्रीम, एक की IMDb रेटिंग 8 के पार

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo