Xiaomi Mi Gaming Laptop 2019 हुआ लॉन्च, कीमत है लगभग Rs 76,000

Xiaomi Mi Gaming Laptop 2019 हुआ लॉन्च, कीमत है लगभग Rs 76,000

आपको बता देते हैं कि इस नए लैपटॉप में आपको वैसे ही यानी उतने ही पोर्ट्स मिल रहे हैं, जैसे आपको इसी पीढ़ी के लैपटॉप में मिल रहे थे। इसके अलावा इसमें आपको एक 15.6-इंच की स्क्रीन मिल रही है, जो लगभग वैसी ही जो आपको पिछले लैपटॉप में मिली थी। इसके अलावा इसका बेज़ल साइज़ भी वैसा ही है, और कीबोर्ड लेआउट भी वैसा ही है। 

आपको बता देते हैं कि इस नई पीढ़ी के लैपटॉप में आपको एक 9th Gen Intel Core i5-9300H Processor मिल रहा है, जो आपको 2.4Ghz, Turbo Boost 4.1GHz Nvidia GeForce GTX 1660 Ti 8GB DDR4  रैम मिल रही है। इसके अलावा इसमें आपको 512GB की PCIe SSD भी मिल रही है, इसके अलावा आपको बता देते हैं कि इसकी स्क्रीन को 144Hz Refresh Rate के साथ लॉन्च किया गया है, यह डिस्प्ले एक FHD स्क्रीन है। 

हालाँकि एक वैरिएंट को 16GB की रैम के साथ लॉन्च किया गया है, बाकी फीचर्स इस लैपटॉप में वैसे ही हैं, जैसे पिछले मॉडल में आपको देखने को मिले हैं। इसके अलावा आपको बता देते है कि इस नए गेमिंग लैपटॉप लो 4 कलर LED बैक-लिट कीबोर्ड मिल रहा है, जिसमें आपको अलग अलग ३ मोड्स मिल रहा हैं, इसमें आपको एक ग्लास टचपेड भी मिल रहा है, जिसमें आपको बहुत से जेस्चर कण्ट्रोल मिल रहे हैं, इसके अलावा यह आपको विंडोज 10 होम के साथ मिल रहा है। 

आपको बता देते है कि इस डिवाइस के बेस मॉडल की कीमत लगभग Rs 76,000 के आसपास की है। हालाँकि भारत में अभी इसे लॉन्च नहीं किया गया है, अब देखना होगा कि इसे भारत में कब तक लॉन्च किया जाता है, इस लैपटॉप को अभी के लिए मात्र चीन में बाजारों में ही लॉन्च किया गया है। 

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo