माइक्रोसॉफ्ट Surface Book 2 जल्द ही भारत में किया जा सकता है लॉन्च

HIGHLIGHTS

माइक्रोसॉफ्ट Surface Book 2 मार्केट में फरवरी में आ सकता है, फिलहाल इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं है

माइक्रोसॉफ्ट Surface Book 2 जल्द ही भारत में किया जा सकता है लॉन्च

माइक्रोसॉफ्ट ने घोषणा की है कि वह भारत सहित कई वैश्विक बाजारों में Surface Book 2 को लॉन्च करेगा. एक ब्लॉग पोस्ट में, कंपनी ने कहा कि यह भारत समेत 17 बाजारों में डिवाइस के दोनों वेरियंट को जारी कर रहा था, और फरवरी की शुरुआत से इसे शुरुआत करने की संभावना है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Surface Book 2 को पिछले साल लॉन्च किया गया था और यह पिक्सल सेंस डिस्प्ले के साथ 13.5 इंच और 15 इंच के संस्करणों में उपलब्ध है. ये डिवाइस 8th जेनरेशन इंटेल कोर i7 प्रोसेसर और 16GB रैम के साथ उपलब्ध है. उपयोगकर्ता के पास Nvidia GeForce GTX 1060  ग्राफिक्स और 1TB स्टोरेज में से चुनान करने का विकल्प भी है.

Surface Book 2  सर्फेस पेन और सर्फेस डायल का सपोर्ट करता है. माइक्रोसॉफ्ट का दावा है कि ये डिवाइस 17 घंटे की बैटरी लाइफ की पेशकश कर सकता है. Surface Book 2 USB Type-C और Type-A  पोर्ट एक फुल साइज के SD कार्ड स्लॉट के साथ आता है.

भारत में Microsoft Surface Book 2 की कीमत के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है, लेकिन अमेरिका में इस डिवाइस की कीमत  $1,499 (लगभग 95,700 रुपये ) है. ये भी ध्यान देना चाहिए कि ये पहली बार कि माइक्रोसॉफ्ट भारत में Surface Book लॉन्च करेगा, क्योंकि पहले जेनरेशन के डिवाइस को भारत में लॉन्च नहीं किया गया था.

 

 

 

माइक्रोसॉफ्ट अपने लेटेस्ट गेमिंग कंसोल Xbox One X को भी भारत में जल्द लॉन्च कर सकता है. इस डिवाइस की कीमत करीब 44,990 रुपये हो सकती है. हालांकि अभी इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है कि इस डिवाइस को कब लॉन्च किया जाएगा. 

Arunima
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo