23 घंटे की बैटरी लाइफ ऑफर करेगा Galaxy Book S लैपटॉप

23 घंटे की बैटरी लाइफ ऑफर करेगा Galaxy Book S लैपटॉप
HIGHLIGHTS

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8cx प्रोसेसर से लैस

ऑफर करेगा 23 घंटे की बैटरी लाइफ

Samsung ने Galaxy Note 10 और Note 10+ स्मार्टफोंस के साथ ही अपना नया अल्ट्रालाइट लैपटॉप Galaxy Book S भी पेश कर दिया है जो क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8cx प्रोसेसर द्वारा संचालित है। दिखने में यह लैपटॉप काफी हद तक सर्फेस लैपटॉप जैसा लगता है। सबसे ज़रूरी, क्वालकॉम का यह प्रोसेसर काफी अलग परफॉर्म करेगा और लम्बी बैटरी लाइफ ऑफर करेगा वो भी कम हॉर्सपॉवर में।

8cx क्वालकॉम का 7 नेनोमीटर चिप है जिसे PCs के लिए डिज़ाइन किया गया है और सैमसंग का कहना है कि गैलेक्सी बुक का यह वर्जन Galaxy Book 2 की तुलना में 40 प्रतिशत बेहतर CPU परफॉरमेंस, 80 प्रतिशत ग्रेटर ग्राफिक्स परफॉरमेंस और मेमोरी बैंडविड्थ ऑफर करेगा। इसका सबसे बेहतरीन फीचर बैटरी लाइफ है। Samsung ने कहा कि यह लगातार विडियो प्लेबैक पर भी 23 घंटों तक चल सकता है।

इस लैपटॉप या अन्य सभी ARM आधारित PCs के साथ एक बड़ा सवाल यह है कि क्या यह प्रोसेसर उतना पावरफुल होगा कि व्यवहार्य मुख्य कंप्यूटर की तरह काम कर सके। 

Galaxy Book S गीगाबाईट LTE और इंस्टेंट वेक सपोर्ट करता है और इसका वज़न 2 पाउंड है। लैपटॉप में 13.3 इंच की डिस्प्ले दी गई है जो 10-पॉइंट मल्टीटच इंपुट सपोर्ट करती है। यह 256GB या 512GB स्टोरेज के साथ आता है जिसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। लैपटॉप को पिंक और ग्रे कोलोर्य के विकल्प में लाया जाएगा।

Samsung के Hassan Anjum ने स्टेज पर कहा कि, “यह एक लैपटॉप लगता है लेकिन स्मार्टफोन का एक सारांश है” यह लैपटॉप 10 इंच टचस्क्रीन से लैस है और विन्डोज़ 10 पर काम करता है और एक स्मार्टफोन की तरह LTE कनेक्टिविटी ऑफर करता है, साथ ही 23 घंटे की बैटरी लाइफ के दावे के साथ आता है। 

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo