डेल ने XPS 13 लैपटॉप 84,590 रुपये में उतारा

डेल ने XPS 13 लैपटॉप 84,590 रुपये में उतारा
HIGHLIGHTS

इस 13.3 इंच के लैपटॉप में इंटेल की आंठवी पीढ़ी का कोर प्रोसेसर लगा है.

डेल इंडिया ने सोमवार को नया लैपटॉप एक्सपीएस 13 भारतीय बाजार में उतारा है, जिसकी कीमत 84,590 रुपये से शुरू होती है. इस 13.3 इंच के लैपटॉप में इंटेल की आंठवी पीढ़ी का कोर प्रोसेसर लगा है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस डिवाइस में 'इंफिनिटी टल डिस्प्ले' है, जोकि स्क्रीन के स्थान को अधिकतम कर देता है और 11 इंच के आकार वाले लैपटॉप में 13.3 इंच की स्क्रीन को समा देता है. 

इस लैपटॉप में 170 डिग्री की आईपीएस वाइड-व्यूइंग एंगल की स्क्रीन है, जिसकी तीव्रता 400 निट स्क्रीन है. 

डेल इंडिया के उत्पाद विपणन निदेशक (उपभोक्ता और लघु व्यवसायों) एलेन जो जोश ने कहा, "एक्सपीएस हमारे अल्ट्राबुक पोर्टफोलियो का नेतृत्व करता है और हम इसे और अधिक नवाचार के साथ पेश करते रहेंगे."

यह डिवाइस महज 5.2 मिमी पतला है और इसका वजन 1.22 किलोग्राम है. डेल XPS 13 में मजबूती के लिए कॉनिंग गोरिल्ला ग्लास एनबीटी है. 

इसमें 'थंडरबोल्ट 3' पोर्ट है, जो टाइप-सी कनेक्टिविटी की नवीनतम पीढ़ी है, जिसकी ट्रांसफर स्पीड USB 3.0 का 8 गुणा है और 40 GBPS तक है तथा थंडरबोल्ट 2 से दोगुना तेज है.

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo