Asus VivoBook Max X541/A541 भारत में हुआ लॉन्च

HIGHLIGHTS

इस नोटबुक की शुरुआती कीमत Rs 31,990 है.

Asus VivoBook Max X541/A541 भारत में हुआ लॉन्च

कंप्यूटेक्स 2017 में चीन की फोन निर्माता कंपनी Asus ने ZenBooks और VivoBooks लाइन अप पेश की थी. अब कंपनी ने थर्ड जनरेशन मेनस्ट्रीम नोटबुक VivoBook Max X541/A541 भारत में लॉन्च की है. 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इस नोटबुक की शुरुआती कीमत Rs 31,990 है. यह डिवाइस अब खरीद के लिए उपलब्ध है. यह नोटबुक 5 कलर ऑप्शन में मौजूद है. यह डिवाइस चॉकलेट ब्राउन, रेड, सिल्वर ग्रेडिएंट, एक्वा ब्लू और व्हाइट कलर में उपलब्ध है. 

इस डिवाइस में 15.6 इंच फुल HD एंटीग्लेयर डिस्प्ले मौजूद है. इस डिवाइस में 7th जनरेशन इंटेल कोर i3 प्रोसेसर मौजूद है. इस डिवाइस में 4GB DDR4 रैम मौजूद है. रैम को 12GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है. 

इससे पहले कंप्यूटेक्स 2017 में  Samsung ने भी अपना Notebook 9 Pro फ्लेक्सिबल लैपटॉप लॉन्च किया था. इस लैपटॉप में 13.3 इंच और 15 इंच डिस्प्ले वेरिएंट उपलब्ध हैं. Notebook 9 Pro में 360 डिग्री हिंज मौजूद है. 

इस लैपटॉप की कीमत और उपलब्धता के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है. माना जा रहा है कि इस लैपटॉप को इसी साल सेल के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा. यह डिवाइस विंडोज 10 पर रन करता है. इस डिवाइस में  Intel Core i7 प्रोसेसर मौजूद है. 

सोर्स

Ambuj Shukla
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo