दुनिया का पहला लिक्विड कूल्ड लैपटॉप आसुस ROG GX700 भारत में लॉन्च

दुनिया का पहला लिक्विड कूल्ड लैपटॉप आसुस ROG GX700 भारत में लॉन्च
HIGHLIGHTS

Asus ROG GX700 लैपटॉप की कीमत Rs. 4,12,990 है और यह एक हाइड्रो ओवरक्लोकिंग सिस्टम कुलिंग मोडुल के साथ आता है, जिसे अलग किया जा सकता है.

आसुस ने भारत में अपने नया गेमिंग लैपटॉप ROG GX700 लॉन्च किया है. यह दुनिया का पहला लिक्विड कूल्ड लैपटॉप है. इसकी कीमत Rs. 4,12,990 है. यह लैपटॉप सिर्फ आसुस की वेबसाइट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा, लेकिन पहले यूजर को इसके लिए कंपनी को ऑर्डर देना होगा. यह लैपटॉप एक हाइड्रो ओवरक्लोकिंग सिस्टम कुलिंग मोडुल के साथ आता है, जिसे अलग किया जा सकता है. इसके साथ कंपनी के ब्रीफकेस भी दे रही है. यह लैपटॉप 6th जनरेशन इंटेल कोर i7 प्रोसेसर और 64GB की रैम से लैस है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] LG G5 Review in Hindi Video

कंपनी का दावा है कि यह सिस्टम सिर्फ इस लैपटॉप को कूल नहीं रखता है बल्कि यह CPU को 48% तक ओवरक्लॉक करता है और इसकी 64GB की रैम को 43% तक ओवरक्लॉक करता है. इस लैपटॉप में एक NIVDIA GeForce GTX 980 ग्राफ़िक्स कार्ड दिया गया है और इसमें आम कुलिंग सिस्टम भी मौजूद है. इसमें 17.3-इंच की डिस्प्ले दी गई है. इसमें तीन USB 3.0 पोर्ट्स और एक USB टाइप-C पोर्ट भी मौजूद है. यह एक HDMI पोर्ट के साथ भी आता है. 

इसके साथ ही कंपनी ने ROG Strix GL502 गेमिंग लैपटॉप को भी पेश किया है. इसकी कीमत Rs. 1,27,990 है और यह इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर और 8GB की रैम से लैस है. इसमें 15.6-इंच की 4k डिस्प्ले भी मौजूद है. यह NVIDIA GeForce GTX970M ग्राफ़िक्स कार्ड दिया गया है.

इसे भी देखें: लेनोवो K5 नोट 20 जुलाई को आयेगा भारत

इसे भी देखें: फिजिकल कीबोर्ड्स अभी भी है डिमांड में: ब्लैकबेरी

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo