IFA 2019: Asus ले आया है दुनिया की सबसे तेज़ Gaming Display

IFA 2019: Asus ले आया है दुनिया की सबसे तेज़ Gaming Display
HIGHLIGHTS

IFA 2019 में पेश की गई दुनिया की सबसे तेज़ Gaming Display

Zephyrus S GX701 लैपटॉप में मिलेगी यह डिस्प्ले

कुछ PC गेमर्स को आज भी गेमिंग के लिए Laptop से अधिक डेस्कटॉप पसंद होता है लेकिन इसके बावजूद Asus अपनी नई तकनीके को लाने में पीछे नहीं है और अब पोर्टेबल गेमिंग के लिए नई टेक्नोलॉजी पेश कर दी है। CES में ROG Mothership GZ700GX पेश करने के बाद अब असुस ने IFA 2019 के दौरान दुनिया की सबसे फ़ास्ट गेमिंग डिस्प्ले को पेश किया है। IFA 2019 यूरोप में होने वाला सबसे बड़ा कंज्यूमर टेक शो है।

इस समय अधिकतर गेमिंग लैपटॉप की डिस्प्ले 120Hz और 144Hz रिफ्रेश रेट तक जाती है, केवल कुछ ही लैपटॉप निर्माता हैं जैसे Alienware, Omen by HP, Razer और Asus जो फ़ास्ट 240Hz डिस्प्ले ऑफर करते हैं। फ़ास्ट रिफ्रेश रेट्स ब्लर को कम करता है और गेम्स को और स्मूथ बनाता है।

300Hz डिस्प्ले का सही फायदा उठाने के लिए आपके लैपटॉप में टॉप-हाई एंड ग्राफ़िक्स कार्ड होना ज़रूरी है जो गेम को 240fps फ्रेम रेट्स तक पहुंचा सके। Asus का कहना है कि, फ्रेम रेट्स धीमे होने पर यह विज़िबल स्टटरिंग के साथ काम आएगी। यह हर 3.3 मिलीसेकंड्स में नए फ्रेम बना सकती है जो पिक्सल के 3ms रिस्पोंस टाइम से मिलता है।  

Asus Zephyrus S GX701 पहला लैपटॉप होगा जो इस नई डिस्प्ले के साथ अक्टूबर में लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद, अगले साल आने वाले असुस के अन्य ROG गेमिंग लैपटॉप में भी हमें यह डिस्प्ले मिल सकती है।

Asus ने यह घोषणा भी की है कि इसके Zephyrus S GX502, Zephyrus M GU502 और Strix G G531 और G731 ग्लेशियर ब्लू शेड में उपलब्ध होंगे। इन गेमिंग लैपटॉप्स को इस साल की शुरुआत ब्लैक कलर में पेश किया गया था।

यह नया कलर वैरिएंट इस साल की तीसरी तिमाही तक ग्लोबली रिटेलर्स के पास उपलब्ध हो जाएगा।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo