IFA 2019: Acer Chromebook लॉन्च, शुरूआती कीमत है 42,000 रुपए

IFA 2019: Acer Chromebook लॉन्च, शुरूआती कीमत है 42,000 रुपए
HIGHLIGHTS

Acer Chromebook के 4 मॉडल्स आते हैं अलग साइज़ के साथ

Chromebook 314 की कीमत है Rs. 42,000

Acer ने अपने नए Chromebook lineup को लॉन्च कर दिया है। Chromebook को 4 नए मॉडल्स और 3 साइज़ मेंपेश किया गया है। कंपनी के मुताबिक ये सभी डिवाइस पोर्टेबल होने के साथ परफॉरमेंस के मामले में भी दमदार हैं, साथ ही इनकी बैटरी लाइफ भी शानदार है। ये सभी डिवाइस ड्यूल कोर Intel Celeron N4100 प्रोसेसर और Chrome OS से लैस हैं। Chromebook 315 में एक ऐसा भी वैरिएंट है जो Intel Pentium Silver N5000 processor से लैस है और यह बाकी से भी ज़्यादा बेहतर है।

Acer के मुताबिक सभी डिवाइस पूरा दिन और शाम बिना चार्ज के चल सकते हैं। Acer Chromebook 315 आपको 12.5 घंटे की बैटरी लाइफ देता है। सभी 4 मॉडल्स में आपको USB 3.1 Type-C Gen 1 पोर्ट्स मिलते हैं। इन पोर्ट्स का इस्तेमाल दूसरे डिवाइस को चार्ज करने, डाटा ट्रांसफर करने और किसी डिस्प्ले से कनेक्ट करने के लिए किया जा सकता है। इनमें आपको MicroSD card reader भी मिलता है।

Chromebook में आपको फ्रंट फेसिंग HD webcam मिलता है। साथ भी एक मॉडल, Chromebook Spin 311 में आपको “world-facing cam” भी मिलता है जिससे आप 1080p वीडियो कैप्चर कर सकते हैं। ये सभी fanless design और मॉइस्चर रेसिस्टेंट टचपैड के साथ आते हैं। Chromebook के सभी मॉडल्स Intel Gigabit WiFi और एक 802.11ac वायरलेस एंटेना के साथ 2×2 MU-MIMO से लैस यहीं जो आपको फ़ास्ट वायरलेस कनेक्शन देते हैं। वहीँ Bluetooth 5.0 भी इसमें शामिल है।

Acer Chromebook 314 की कीमत Rs 42,000 है और यह दिसंबर 2019 से सेल के लिए उपलब्ध होगा। इस मॉडल में आपको 14-inch Full HD (1920×1080) एंटी ग्लेयर डिस्प्ले IPS1 टेक्नोलॉजी और पतले बेज़ेल्स के साथ मिलती है। सभी मॉडल्स Google Assistant के साथ आते हैं जिसे “Hey Google” कहकर एक्टिवेट किया जा सकता है। क्रमबुक मल्टिपल sign-ins के साथ आते हैं।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo