लाइफस्टाइल आधारित इनोवेटिव टेक्नॉल्जी से युक्त उत्पादों के लिए मशहूर जैप ने अपने म्यूजिकल लाइनअप में एक और शानदार उत्पाद का इजाफा करते हुए वाटरप्रूफ ब्ल्यूटुथ स्पीकर-‘हाइड्रा एक्सट्रीम’ लॉन्च किया। इसकी कीमत 3299 रुपये है।
लाइफस्टाइल आधारित इनोवेटिव टेक्नॉल्जी से युक्त उत्पादों के लिए मशहूर जैप ने अपने म्यूजिकल लाइनअप में एक और शानदार उत्पाद का इजाफा करते हुए वाटरप्रूफ ब्ल्यूटुथ स्पीकर-‘हाइड्रा एक्सट्रीम’ लॉन्च किया। इसकी कीमत 3299 रुपये है।
Survey
✅ Thank you for completing the survey!
‘हाइड्रा एक्सट्रीम’ नेक्स्ट जेनरेशन ब्ल्यूटुथ स्पीकर है और इसे भारतीय बाजार के लिए जैप अमेरिका द्वारा डिजाइन किया गया है। इस ब्ल्यूटुथ स्पीकर का प्रीमियम रग्ड डिज़ाइन इसे स्पोर्टी लुक देता है।
‘हाइड्रा एक्सट्रीम’ पानी, शॉक (झटकों), धूल और बर्फ निरोधी है। इसमें एक कम्पास और काराबीनियर क्लीप भी लगा है, जिससे यह एडवेंचर जंकीज के लिए बेहद उपयोगी गैजेट बन जाता है। इस गैजेट को ट्रैकिंग या कैम्पिंग के लिए कभी भी और कहीं भी ले जाया जा सकता है। जैप ‘हाइड्रा एक्सट्रीम’ iOS, एंड्रायड तथा विंडोज डिवाइसेज के साथ कम्पेटेबल है। इसमें 2000mAh की बैटरी लगी है, जो आठ घंटे का प्लेटाइम देती है। एक बार इसे फुल चार्ज करने के बाद बिना रुके आठ घंटों तक संगीत का आनंद लिया जा सकता है।
यही नहीं, ‘हाइड्रा एक्सट्रीम’ अपने यूजर्स को फोन कॉल्स स्वीकार करने या रिजेक्ट करने की आजादी देता है। इसके माध्यम से ट्रैक्स को चेंज करना बेहद आसान है। इसमें एक बिल्ट-इन माइक्रोफोन लगा है, जो शक्तिशाली होने के साथ-साथ उपयोगी है।
ब्ल्यूटुथ स्पीकर ‘हाइड्रा एक्सट्रीम’ 12 वाट्स 250mm ड्राइवर्स के साथ आता है। इसमें पैसिव सब-बूफर भी लगा है, जो रिच बास के साथ-साथ बेहतरीन आवाज देता है।
‘हाइड्रा एक्सट्रीम’ एडवांस्ड 3.0 ब्ल्यूटुथ तकनीक से लैस है और इस कारण यह आपके डिवाइसेज से आसानी से छह सेकेंड के भीतर कनेक्ट हो जाता है।
जैप ‘हाइड्रा एक्सट्रीम’ एक माइक्रो यूएसबी चार्जिंग केबल, 3.5MM ऑक्स-इन केबल, काराबीनीयर, कम्पास और 12 महीने की वारंटी कार्ड के साथ आता है। जैप के इस प्रोडक्ट को अमेज़न, स्नैपडील, जैपटेक डॉट कॉम और सभी प्रमुख रीटेल स्टोर्स में 3299 रुपये की आकर्षक सीजनल कीमत पर खरीदा जा सकता है।