YouTube का नया धमाका! ऐड-फ्री वीडियो देखना हुआ सस्ता, Premium Lite भारत में लॉन्च, बस इतने में मिलेगा सब्सक्रिप्शन
YouTube पर वीडियो देखते समय बार-बार आने वाले ऐड्स से अगर आप भी परेशान हो गए हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है. अब तक, ऐड्स हटाने के लिए YouTube Premium का महंगा सब्सक्रिप्शन ही एकमात्र उपाय था. लेकिन अब, गूगल ने भारत में अपना एक नया और बेहद सस्ता ‘YouTube Premium Lite’ प्लान लॉन्च कर दिया है.
SurveyYouTube Premium Lite की कीमत भारत में सिर्फ 89 रुपये प्रति माह है. यह प्लान खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो सिर्फ ऐड्स से छुटकारा पाना चाहते हैं. कंपनी ने घोषणा की कि नया सब्सक्रिप्शन प्लान गेमिंग, फैशन, ब्यूटी, और अन्य जैसी कैटेगरीज के ‘अधिकांश’ वीडियोज पर ऐड-फ्री प्लेबैक की पेशकश करेगा.
क्या है YouTube Premium Lite?
YouTube Premium Lite जैसा कि नाम से ही पता चलता है, प्रीमियम सब्सक्रिप्शन का एक सस्ता वर्जन है. गूगल के स्वामित्व वाले इस वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने एक ब्लॉग पोस्ट में घोषणा की है कि YouTube Premium Lite अब भारत में उपलब्ध है. भारत में इसकी कीमत 89 रुपये प्रति माह रखी गई है, जो प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के स्टूडेंट प्लान के बराबर है.
यह प्लान उन यूजर्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जिन्हें प्रीमियम के सारे फीचर्स नहीं चाहिए, लेकिन वे वीडियो के बीच में आने वाले ऐड्स से परेशान हैं. यह सब्सक्रिप्शन प्लान फोन, लैपटॉप और स्मार्ट टीवी सहित सभी डिवाइसेज पर काम करेगा.
‘लाइट’ प्लान में क्या मिलेगा और क्या नहीं?
अब सबसे जरूरी सवाल – 89 रुपये में आपको क्या-क्या मिलेगा? इस प्लान का सबसे बड़ा और एकमात्र मुख्य बेनिफिट है ऐड-फ्री वीडियो प्लेबैक. यानी, आपको गेमिंग, फैशन, ब्यूटी और अन्य कैटेगरीज के ‘ज्यादातर’ वीडियोज पर अब ऐड नहीं दिखेंगे.
लेकिन आपको क्या नहीं मिलेगा? यह जानना भी बहुत जरूरी है. YouTube Premium Lite में आपको फुल प्रीमियम प्लान वाले कई फीचर्स नहीं मिलेंगे.
- YouTube Music सब्सक्रिप्शन: आपको YouTube म्यूजिक का ऐड-फ्री एक्सेस नहीं मिलेगा.
- बैकग्राउंड प्लेबैक: आप ऐप बंद करके या फोन लॉक करके वीडियो को बैकग्राउंड में नहीं चला पाएंगे.
- ऑफलाइन डाउनलोड्स: आप वीडियोज को ऑफलाइन देखने के लिए डाउनलोड नहीं कर सकते.
- कंपनी ने यह भी साफ किया है कि म्यूजिक कंटेंट, शॉर्ट्स (Shorts) और ब्राउज करते समय आपको अभी भी कुछ ऐड्स दिख सकते हैं.
फुल प्रीमियम प्लान्स से कितना है अलग?
अगर आपको बैकग्राउंड प्लेबैक और डाउनलोड्स जैसे सभी फीचर्स चाहिए, तो आपको फुल प्रीमियम प्लान ही लेना होगा. भारत में, इंडिविजुअल प्रीमियम प्लान 149 रुपये प्रति माह या 1,490 रुपये सालाना है. इसके अलावा, फैमिली प्लान (पांच सदस्यों के लिए) 299 रुपये प्रति माह और दो सदस्यों वाला प्लान 219 रुपये प्रति माह का है. YouTube Premium Lite को पहले अमेरिका में लॉन्च किया गया था, जहां इसकी कीमत $7.99 (लगभग 709 रुपये) प्रति माह है, जो भारत की कीमत से काफी ज्यादा है.
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile