WhatsApp का बदल गया नियम! 5 मई से कई फोन के लिए बंद हो रहा है ऐप, कंपनी ने बताई वजह
अगर आपके पास पुराना iPhone है और आपने लंबे समय से अपग्रेड नहीं किया तो अब नया फोन लेने का समय आ गया है. WhatsApp ने हाल ही में कन्फर्म किया है कि वह पुराने Apple ऑपरेटिंग सिस्टम्स पर चलने वाले डिवाइस के लिए सपोर्ट बंद कर रहा है. यह खबर कई iPhone यूजर्स के लिए बुरी है. आइए आपको इसकी पूरी डिटेल्स बताते हैं.
SurveyWhatsApp का नया नियम
अभी WhatsApp बिना किसी दिक्कत के iOS 12 या उससे नए वर्जन वाले iPhones पर चलता है. लेकिन 5 मई 2025 से ये बदलने वाला है. Meta के मालिकाना हक वाले इस चैट ऐप ने ऐलान किया है कि अब यह सिर्फ iOS 15.1 या उससे नए वर्जन वाले iPhones पर काम करेगा.
WhatsApp ने अपनी वेबसाइट पर लिखा, “फिलहाल हम iOS 12 और नए वर्जन्स वाले iPhones को सपोर्ट करते हैं और इनके यूज की सलाह देते हैं. 5 मई 2025 से सिर्फ iOS 15.1 और नए वर्जन्स सपोर्ट किए जाएंगे.”
यह भी पढ़ें: चीन में लॉन्च हुए 10G की स्पीड कितनी? जानिए 8K मूवी को डाउनलोड करने में कितना लगता है समय
कौन से iPhones प्रभावित होंगे?
यह बदलाव सिर्फ बहुत पुराने iPhones को टारगेट करता है. जिन डिवाइस को iOS 15.1 तक अपग्रेड नहीं किया जा सकता, वे हैं:
- iPhone 5s
- iPhone 6
- iPhone 6 Plus
अगर आपके पास iPhone 6s या उससे नया मॉडल (जैसे iPhone 6s Plus, iPhone SE, iPhone 7, या बाद के मॉडल्स) है तो आप WhatsApp यूज़ करते रह सकते हैं. बस इतना सुनिश्चित करें कि आपका फोन लेटेस्ट iOS वर्जन पर अपडेटेड हो. iPhone 6s और नए मॉडल्स iOS 15.1 को सपोर्ट करते हैं तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है.
WhatsApp ऐसा क्यों कर रहा है?
समय के साथ पुराने डिवाइस नए फीचर्स और अपडेट्स के साथ तालमेल नहीं रख पाते हैं. WhatsApp का कहना है कि पुराने फोन्स पर ऐप की परफॉर्मेंस खराब हो सकती है या वो नए अपडेट्स को हैंडल नहीं कर पाते. कंपनी ने कहा, “डिवाइस और सॉफ्टवेयर बार-बार बदलते हैं इसलिए हम रेगुलरली रिव्यू करते हैं कि कौन से ऑपरेटिंग सिस्टम्स को सपोर्ट करना है.
हर साल हम देखते हैं कि कौन से डिवाइस और सॉफ्टवेयर सबसे पुराने हैं और सबसे कम यूजर्स के पास हैं. ऐसे डिवाइस में लेटेस्ट सिक्योरिटी अपडेट्स नहीं हो सकते या WhatsApp चलाने के लिए जरूरी फंक्शनैलिटी की कमी हो सकती है.”
इसके बजाय कि ऐप पुराने फोन्स पर खराब परफॉर्म करे या सिक्योरिटी रिस्क बढ़ाए, WhatsApp चाहता है कि यूजर्स नए डिवाइसेज़ पर शिफ्ट करें. यह कदम यूजर एक्सपीरियंस और सिक्योरिटी को बेहतर रखने के लिए उठाया गया है.
पुराने iPhone यूजर्स क्या करें?
अगर आप iPhone 5s, iPhone 6, या iPhone 6 Plus यूज कर रहे हैं तो 5 मई 2025 के बाद WhatsApp आपके फोन पर काम नहीं करेगा. आपके पास दो ऑप्शन्स हैं या तो नया iPhone खरीदें या Telegram या Signal जैसे अल्टरनेटिव ऐप का इस्तेमाल किया जा सकता है.
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile