WhatsApp का जबरदस्त फीचर, बिना मोबाइल नंबर के भी होगी चैटिंग, Instagram की तरह करेगा काम
Meta के स्वामित्व वाला WhatsApp अब एक बड़ा और प्राइवेसी-फ्रेंडली फीचर लाने जा रहा है. यह यूजर्स के चैट करने के तरीके को पूरी तरह बदल सकता है. प्लेटफॉर्म जल्द ही यूजरनेम फीचर लॉन्च करेगा. जिससे यूजर्स को किसी से बात करने के लिए अपना मोबाइल नंबर शेयर करने की जरूरत नहीं होगी.
Surveyयूजरनेम से होगी चैट, नंबर नहीं होगा जरूरी
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp ने अपने नए Android बीटा वर्जन 2.25.28.12 में यूजरनेम बनाने की सुविधा दी है. इस फीचर के जरिए यूजर्स अपने प्रोफाइल सेटिंग्स में जाकर यूनिक यूजरनेम बना और रिजर्व कर सकेंगे. इसका मतलब है कि अब कोई भी व्यक्ति आपके नंबर के बजाय सिर्फ आपके यूजरनेम के जरिए आपसे चैट शुरू कर सकेगा. यह बिल्कुल Instagram और Facebook की तरह ही है.
यूजरनेम बनाने के नियम
रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp ने यूज़रनेम क्रिएशन के लिए कुछ खास गाइडलाइन्स बनाई हैं.
रिपोर्ट में कहा गया है कि यूजरनेम की शुरुआत “www.” से नहीं हो सकती ताकि वेब लिंक्स से कन्फ्यूजन न हो. यूजरनेम में कम से कम एक अक्षर होना जरूरी है. इसमें अक्षर, अंक (numbers) और **अंडरस्कोर (_) **का प्रयोग किया जा सकता है.
यह नियम यूजरनेम को यूनिक, आसान और यादगार बनाएंगे. एक बार यूजरनेम सेट करने के बाद, अन्य यूजर्स केवल उसी के जरिए आपको सर्च कर पाएंगे और चैट शुरू कर सकेंगे.
फिलहाल बीटा टेस्टिंग स्टेज में
यह फीचर अभी सीमित बीटा यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है और Google Play Beta Program के तहत टेस्ट किया जा रहा है. WhatsApp आने वाले हफ्तों में इसे और अधिक बीटा टेस्टर के लिए रोल आउट करने की योजना बना रहा है. इसके बाद इसे ग्लोबली रिलीज किया जाएगा.
सिक्योरिटी फीचर्स पर भी काम जारी
यूजरनेम फीचर के अलावा, WhatsApp नए सिक्योरिटी अपडेट्स पर भी काम कर रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐप जल्द ही प्रोफाइल प्रोटेक्शन के लिए PIN सेट करने की सुविधा भी लाने वाला है. साथ ही, यूजरनेम रिज़र्वेशन सिस्टम से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई और आपका चुना हुआ यूजरनेम पहले से न ले सके.
WhatsApp का यह कदम यूजर प्राइवेसी को और मजबूत बनाएगा और ऐप को Arattai जैसे नए उभरते मैसेजिंग प्लेटफॉर्म्स के साथ प्रतिस्पर्धा करने लायक बनाएगा.
यह भी पढ़ें: बड़े बूढ़े ही नहीं..कोई भी हो सकता है डिजिटल स्कैम का शिकार! जानें स्कैमर्स कैसे आपके दिमाग को कर लेते हैं हैक
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile