आपने तो नहीं डाउनलोड किए ये Android Apps? फौरन करें डिलीट, वर्ना खाली हो जाएगा अकाउंट, लिस्ट जारी

आपने तो नहीं डाउनलोड किए ये Android Apps? फौरन करें डिलीट, वर्ना खाली हो जाएगा अकाउंट, लिस्ट जारी

Google Play Store एक बार फिर सवालों के घेरे में है. सिक्योरिटी चेक के बावजूद कुछ खतरनाक Android ऐप्स Play Store तक पहुंच गए हैं. जो सीधे-सीधे यूजर्स के क्रिप्टो वॉलेट और आपकी जेब पर हमला कर सकते हैं. दरअसल, क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया जितनी तेजी से बढ़ी है उसी रफ्तार से इसमें ठगी और फेक ऐप्स का खतरा भी बढ़ा है.

Cyble Research and Intelligence Labs (CRIL) की एक ताजा रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि 20 से अधिक ऐसे खतरनाक ऐप्स Google की सिक्योरिटी जांच को पार करके Play Store तक पहुंच गए हैं और अब करोड़ों यूजर्स पर खतरा मंडरा रहा है.

कैसे करते हैं ये ऐप्स शिकार?

इन ऐप्स का मेन मकसद है यूजर्स के डिजिटल वॉलेट की चाबी यानी रिकवरी की चुराना. ये ऐप्स खुद को वैध Crypto Wallet ऐप्स की तरह पेश करते हैं लेकिन इंस्टॉल करने के बाद ये आपसे 12-अंकों की रिकवरी की मांग करते हैं. एक बार आपने ये की दी तो समझ लीजिए आपका वॉलेट किसी और के हाथ में जा चुका है. हैकर्स उस वॉलेट को एक्सेस कर सकते हैं, उसमें मौजूद क्रिप्टोकरेंसी को बिना आपकी जानकारी के अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं.

CRIL ने जिन खतरनाक ऐप्स की पहचान की है, उनमें शामिल हैं:

  • Suit Wallet
  • SushiSwap
  • Raydium
  • Pancake Swap
  • OpenOcean Exchange
  • Hyperliquid
  • BullX Crypto
  • Harvest Finance Blog

अगर इनमें से कोई भी ऐप आपके फोन में है, तो तुरंत उसे डिलीट करें. साथ ही, किसी भी ऐप को कभी भी अपनी वॉलेट रिकवरी की या पासवर्ड न दें, चाहे वो ऐप कितना भी प्रोफेशनल क्यों न लगे.

इन बातों का रखें खास ध्यान

ऐप्स केवल Google Play Store से ही डाउनलोड करें और वहां भी किसी ऐप को इंस्टॉल करने से पहले उसके रिव्यू और परमीशन अच्छे से पढ़ें.

Two-Factor Authentication (2FA) जरूर ऑन करें, ताकि कोई भी आपकी अनुमति के बिना आपके अकाउंट में लॉगिन न कर सके.

किसी भी अनजान लिंक या SMS के जरिए ऐप डाउनलोड न करें. खासकर जब वो क्रिप्टो या पैसे कमाने के नाम पर हो.

AI बना है हैकर्स का नया हथियार

आजकल हैकर्स AI का इस्तेमाल करके और भी ज्यादा पर्सनलाइज्ड और समझदारी से बने फर्जी ऐप्स बना रहे हैं जो देखने में एकदम असली लगते हैं. ऐसे में सतर्क रहना ही एकमात्र उपाय है. CRIL की चेतावनी बताती है कि अब टारगेट सिर्फ बैंक अकाउंट्स नहीं बल्कि Crypto वॉलेट्स भी हैं और हमला कहीं से भी हो सकता है.

Crypto का चकाचौंध भरा सपना कहीं आपका बुरा सपना न बन जाए. इस वजह से कोई भी ऐप डाउनलोड करने से पहले पूरा रिसर्च करें. क्योंकि अगर आप सतर्क नहीं रहेंगे तो सिर्फ डिजिटल करेंसी ही नहीं आपकी डिजिटल सिक्योरिटी भी खतरे में पड़ सकती है.

यह भी पढ़ें: IRCTC का धड़ाधड़ एक्शन, बंद हो रहे कई अकाउंट, फटाफट करें ये काम वर्ना बुक नहीं कर पाएंगे टिकट!

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo