IRCTC का धड़ाधड़ एक्शन, बंद हो रहे कई अकाउंट, फटाफट करें ये काम वर्ना बुक नहीं कर पाएंगे टिकट!
IRCTC के जरिए ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करवाया जा सकता है. लेकिन, हाल ही में IRCTC ने बड़ा एक्शन लिया है और करोड़ों अकाउंट्स को बैन कर दिया है. अगर आप IRCTC के जरिए ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करते हैं तो ये अपडेट आपके लिए अहम है. आपकी जरा सी लापरवाही आपको ट्रेन टिकट बुक करने से रोक सकती है.
आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें कि इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का यूज करके 2 करोड़ से ज्यादा संदिग्ध अकाउंट्स को ब्लॉक किया है. आपका अकाउंट भी अगला हो सकता है इसलिए सलाह है कि इसे चेक करें और Aadhaar से लिंक करें ताकि ब्लॉक होने से बचा जा सके.
यह एक्शन जेनुइन पैसेंजर्स की मदद के लिए लिया गया है. खासकर उन लोगों के लिए जो Tatkal और Premium Tatkal टिकट्स बुक करते हैं. रेलवे ने उन यूजर्स पर शिकंजा कसा है, जो बॉट्स या ऑटोमेटेड टूल्स का यूज करके ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं. रेलवे ने एक खास AI-पावर्ड सॉफ्टवेयर डेवलप किया है, जिसने पिछले छह महीनों में 2.4 करोड़ ऐसे अकाउंट्स को डिटेक्ट और डीएक्टिवेट किया है.
इसके अलावा, 20 लाख अकाउंट्स को संदिग्ध माना गया है और अभी इनकी Aadhaar और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए रिव्यू चल रहा है. फिलहाल, IRCTC के पास 13 करोड़ से ज्यादा एक्टिव सब्सक्राइबर्स हैं लेकिन इनमें से सिर्फ़ 1.2 करोड़ अकाउंट्स ही Aadhaar-वेरिफाइड हैं.
IRCTC ने फैसला किया है कि सभी नॉन-Aadhaar ऑथेंटिकेटेड अकाउंट्स की बारीकी से जांच की जाएगी. अगर ये संदिग्ध पाए गए तो इन्हें परमानेंटली डीएक्टिवेट किया जा सकता है. ट्रांसपेरेंसी को बढ़ावा देने और फेयर एक्सेस सुनिश्चित करने के लिए IRCTC Aadhaar-लिंक्ड यूजर्स को Tatkal बुकिंग के पहले 10 मिनट में प्रायोरिटी एक्सेस दे रहा है. इस दौरान ऑथराइज्ड एजेंट्स को भी टिकट बुक करने की इजाजत नहीं है. इससे रेगुलर पैसेंजर्स के लिए Aadhaar वेरिफिकेशन और भी जरूरी हो गया है.
आपको क्या करना चाहिए?
अपनी बुकिंग्स में किसी भी रुकावट से बचने के लिए, जल्द से जल्द अपने IRCTC अकाउंट को Aadhaar से लिंक करने की सलाह दी जाती है. इससे सर्विस तक आसान एक्सेस मिलेगा और अकाउंट सस्पेंशन से बचाया जा सकता है
IRCTC अकाउंट को Aadhaar से कैसे लिंक करें?
- लॉगिन करें: IRCTC मोबाइल ऐप या irctc.co.in पर अपने अकाउंट में लॉगिन करें.
- प्रोफाइल अपडेट: ‘My Profile’ > ‘Aadhaar KYC’ पर जाएं.
- Aadhaar डिटेल्स: 12-अंकों का Aadhaar नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल पर OTP डालें.
- वेरिफिकेशन: UIDAI से वेरिफिकेशन पूरा होने पर Aadhaar लिंक हो जाएगा.
- चेक करें: ‘Aadhaar Status’ में कन्फर्म करें.
यह भी पढ़ें: UPI में जून से हो रहा बड़ा बदलाव, दोस्तों और दूसरे पेमेंट के समय ये देखकर चौंक ना जाएं!
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile