UIDAI ने लॉन्च किया नया आधार ऐप, कई गुना बढ़ गई सुरक्षा, जानें सभी फीचर्स और सेटअप करने का तरीका

UIDAI ने लॉन्च किया नया आधार ऐप, कई गुना बढ़ गई सुरक्षा, जानें सभी फीचर्स और सेटअप करने का तरीका

यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (UIDAI) ने नया Aadhaar App लॉन्च किया है और इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा की है. इस ऐप की मदद से अब लोग अपना आधार कार्ड स्मार्ट तरीके से मोबाइल फोन में सुरक्षित रख सकेंगे. इसके अलावा, यह ऐप आधार कार्ड को शेयर करने और फेस स्कैन के जरिए वेरिफाई करने की प्रक्रिया को भी बेहद आसान बना देगा.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

UIDAI के अनुसार, यह ऐप एंड्रॉयड और आईफोन दोनों यूज़र्स के लिए उपलब्ध है. नीचे इस नए आधार ऐप की सभी खासियतें और सेटअप करने के स्टेप्स बताए गए हैं.

आधार ऐप की मुख्य खासियतें

  • इस ऐप के माध्यम से यूज़र्स अपना आधार डिजिटल रूप में क्यूआर कोड के जरिए शेयर कर सकते हैं.
  • आधार शेयर करते समय यूज़र यह तय कर सकता है कि कितनी और किस प्रकार की डिटेल्स शेयर करनी हैं.
  • अगर किसी व्यक्ति को लगता है कि उसके आधार कार्ड की कुछ जानकारी शेयर करना ज़रूरी नहीं है, तो वह उन डिटेल्स को पर्सनल रख सकता है.
  • ऐप में बायोमेट्रिक डेटा को लॉक या अनलॉक करने का विकल्प भी दिया गया है.
  • यूज़र यह भी देख सकता है कि उसका आधार कहां और कब इस्तेमाल किया गया है.
  • साथ ही, यह ऐप आपको अपने परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड एक ही जगह सुरक्षित रखने की सुविधा भी देता है.

ऐसे करें आधार ऐप की सेटिंग

  • सबसे पहले Play Store या App Store से Aadhaar नाम का ऐप डाउनलोड करें.
  • इंस्टॉल करने के बाद ऐप को जरूरी permissions दें और अपना आधार नंबर डालें.
  • इसके बाद terms and conditions को स्वीकार करें.
  • अब उस मोबाइल नंबर का वेरिफिकेशन करें जो आपके आधार से लिंक है. ध्यान रहे, ऐप उसी फोन पर काम करेगा जिसमें यह लिंक्ड मोबाइल नंबर मौजूद हो.
  • बिना मोबाइल वेरिफिकेशन के ऐप सेटअप पूरा नहीं होगा.
  • वेरिफिकेशन के बाद फेस ऑथेंटिकेशन (फेस स्कैन) करना होगा.
  • आखिर में, ऐप के लिए एक सिक्योरिटी पिन सेट करें.

इन सभी स्टेप्स के बाद आपका आधार ऐप पूरी तरह से इस्तेमाल के लिए तैयार हो जाएगा. UIDAI का यह नया ऐप नागरिकों को न सिर्फ आधार की डिजिटल सुरक्षा देगा, बल्कि उन्हें अपने डेटा पर अधिक नियंत्रण रखने की सुविधा भी ऑफर करेगा.

यह भी पढ़ें: 2 घंटे 21 मिनट की फिल्म, दिखाती है किरायदारों की असली जद्दोजहद, मस्ट-वॉच है ये मिडिल क्लास फैमिली ड्रामा

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo