OYO और दूसरे होटलों में अब नहीं चलेगी Aadhaar की फोटोकॉपी! सरकार का नया सख्त नियम, जानें कैसे होगा काम
होटलों में आधार फोटोकॉपी बंद होगी
नए नियम से प्राइवेसी सुरक्षित होगी
अब QR कोड से वेरिफिकेशन होगा
क्या आप भी होटल में चेक-इन करते समय बेझिझक अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी रिसेप्शनिस्ट को थमा देते हैं? अगर हां, तो अब सावधान हो जाइए और अपनी आदत बदल लीजिए. सरकार और UIDAI एक नया और सख्त नियम लाने जा रहे हैं. इस नियम से होटलों और इवेंट आयोजकों को आपकी आधार की फोटोकॉपी जमा करने से रोकेगा.
Surveyइसका मकसद आपके पर्सनल डेटा को सुरक्षित रखना और उसके दुरुपयोग को रोकना है. अब कागज की जगह QR कोड और नई तकनीक लेगी.
PTI की एक रिपोर्ट में UIDAI के सीईओ भुवनेश कुमार के हवाले से कहा गया, “नए नियम को प्राधिकरण द्वारा मंजूरी दे दी गई है और जल्द ही अधिसूचित किया जाएगा. यह होटल, इवेंट आयोजकों जैसी ऑफलाइन वेरिफिकेशन चाहने वाली संस्थाओं के रजिस्ट्रेशन को अनिवार्य करेगा. इसका मकसद पेपर-बेस्ड आधार वेरिफिकेशन को खत्म करना है.”
क्यों बदल रहा है नियम?
UIDAI के सीईओ ने बताया कि होटलों और इवेंट आयोजकों द्वारा आधार कार्ड की फोटोकॉपी लेने की यह प्रथा आधार अधिनियम (Aadhaar Act) के खिलाफ है. इसके अलावा, यह नियम उन संस्थाओं के रजिस्ट्रेशन को भी जरूरी करेगा जो व्यक्तियों का आधार-बेस्ड वेरिफिकेशन चाहते हैं. इससे यूजर्स की प्राइवेसी सुरक्षित रहेगी और उनके डेटा लीक होने या दुरुपयोग का जोखिम कम होगा.

भुवनेश कुमार ने कहा, “वेरिफिकेशन की आसानी कागज के उपयोग के बिना ऑफलाइन वेरिफिकेशन को बढ़ावा देगा, जबकि यूजर्स की प्राइवेसी बनाए रखेगी.”
फोटोकॉपी नहीं, तो अब क्या?
नया नियम आधार आधारित वेरिफिकेशन चाहने वाली संस्थाओं को नई टेक्नोलॉजी तक पहुंच प्रदान करेगा, जिससे QR कोड को स्कैन करके या हाल ही में लॉन्च किए गए नए आधार ऐप से जुड़कर आइडेंटिटी वेरिफिकेशन (Identity Verification) संभव हो सकेगा. इससे वेरिफिकेशन के प्रोसेस में अधिक पारदर्शिता आएगी और कागज का झंझट खत्म होगा.
Aadhaar App: आपकी डिजिटल ढाल
चूंकि नया नियम नई तकनीक और ऐप पर निर्भर करेगा, इसलिए आधार ऐप के इन दमदार फीचर्स को जानना जरूरी है.
- बायोमेट्रिक लॉक: आप अपने आधार डेटा को लॉक कर सकते हैं ताकि कोई और उसका इस्तेमाल न कर सके.
- सेलेक्टिव डेटा शेयरिंग: अपनी प्राइवेसी कंट्रोल करें. आप चाहें तो केवल अपना नाम और फोटो शेयर करें और पता या जन्मतिथि छुपा लें.
- QR कोड वेरिफिकेशन: बैंकों या होटलों में तुरंत, पेपरलेस वेरिफिकेशन के लिए QR कोड जनरेट और स्कैन करें.
- यूसेज हिस्ट्री: ऐप के एक्टिविटी लॉग के जरिए ट्रैक करें कि आपका आधार कब और कहां इस्तेमाल हुआ है.
- मल्टी-प्रोफाइल मैनेजमेंट: एक ही ऐप में अपने परिवार के 5 सदस्यों तक के आधार कार्ड जोड़ें और मैनेज करें.
यह भी पढ़ें: बिना OTP के बैंक खाली! आ गया खतरनाक Android वायरस ‘Albiriox’, WhatsApp पर लिंक से रहें सावधान
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile