TRAI और RBI का बड़ा फैसला! मोबाइल यूजर्स को 127000 से आएगा खास SMS, तुरंत जानें इसका मतलब

TRAI और RBI का बड़ा फैसला! मोबाइल यूजर्स को 127000 से आएगा खास SMS, तुरंत जानें इसका मतलब

अगर आप Jio, Airtel, Vi या BSNL के मोबाइल यूजर हैं, तो अब आपको एक खास नंबर 127000 से SMS आना शुरू होंगे. यह कोई सामान्य मैसेज नहीं, बल्कि TRAI (ट्राई) और RBI (आरबीआई) का एक कंबाइंड प्रोजेक्ट है, जिसे डिजिटल कंसेंट एक्विजिशन (DCA) पायलट कहा गया है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इसका सीधा मतलब है कि बैंकों और कंपनियों के प्रमोशनल मैसेज (Ad Messages) पर अब आपका कंट्रोल पूरी तरह से डिजिटल होने वाला है. अगर आप उन प्रमोशनल मैसेज से परेशान हैं जिनके लिए आपने सालों पहले पेपर फॉर्म पर सहमति दी थी, तो यह नया सिस्टम आपके लिए वरदान साबित होगा.

इसका मुख्य लक्ष्य सरल है: प्रमोशनल मैसेज (जैसे बैंक विज्ञापन) के लिए आपकी सभी अनुमतियों को एक डिजिटल सिस्टम में ट्रांसफर करना. इससे आपके लिए उन मैसेजेस को कंट्रोल करना आसान हो जाता है.

कौन-सी दिक्कत होगी दूर?

वर्तमान नियम (2018 के विनियम) आपको प्रमोशनल कॉल्स और मैसेजेस को ब्लॉक या अनुमति देने की सुविधा देते हैं. व्यवसायों को आपकी अनुमतियों का एक डिजिटल कंसेंट रजिस्ट्री (Digital Consent Registry) रखना होता है.

हालांकि, कई यूजर्स ने पेपर फॉर्म पर प्रमोशनल मैसेज (जैसे आपके बैंक के लिए) की अनुमति दी थी. यदि आप बाद में इन मैसेजेस को रोकना चाहते हैं तो उस पेपर अनुमति को रद्द करना बहुत मुश्किल होता है.

इसे ठीक करने के लिए, TRAI और RBI एक टेस्ट चला रहे हैं जहां बैंक इन पुरानी, पेपर-आधारित कस्टमर अनुमतियों को एक विशेष ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करते हैं. यह पोर्टल अंततः कस्टमर्स को उन अनुमतियों को आसानी से रोकने (रिवोक) की अनुमति देगा यदि वे अब मैसेजेस नहीं चाहते हैं.

127000 से आने वाले SMS में क्या होगा?

  • एक स्टैंडर्ड अलर्ट मैसेज.
  • एक सुरक्षित लिंक (secure link).

यह लिंक आपको सीधे एक आधिकारिक वेबपेज पर ले जाएगा जिसे कंसेंट मैनेजमेंट पेज (Consent Management Page) कहा जाता है.

इस पेज पर आप आपके मोबाइल नंबर के खिलाफ बैंक द्वारा दर्ज की गई सभी पुरानी अनुमतियां देख सकते हैं. इसके अलावा यह भी तय कर सकते हैं कि क्या आप उन अनुमतियों में से किसी को जारी रखना, बदलना या रोकना (रिवोक) चाहते हैं.

जरूरी सुरक्षा और एक्शन नोट्स

एक्शन ऑप्शनल है यदि आप कुछ नहीं करना चाहते हैं, तो आपको कुछ भी करने की आवश्यकता नहीं है.

सुरक्षा पहले: आपसे किसी भी बिंदु पर कोई व्यक्तिगत या वित्तीय जानकारी नहीं मांगी जाएगी. केवल 127000 नंबर से प्राप्त SMS पर ही कार्रवाई करें.

SMS नहीं मिला? चिंता न करें: यदि आपको यह SMS नहीं मिलता है तो चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. यह वर्तमान में सिर्फ एक छोटा टेस्ट प्रोजेक्ट है, और पूर्ण सिस्टम बाद में रोल आउट किया जाएगा.

टेस्ट में कौन भाग ले रहा है?

इस पायलट प्रोजेक्ट में कुल नौ टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर (TSPs) और ग्यारह बैंक भाग ले रहे हैं. इसमें SBI, PNB, Axis Bank, Bank of Maharashtra, Canara Bank, Kotak Mahindra Bank, IndusInd Bank, ICICI Bank, HDFC Bank, Indian Overseas Bank, और Punjab and Sind Bank शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: बिना OTP के बैंक खाली! आ गया खतरनाक Android वायरस ‘Albiriox’, WhatsApp पर लिंक से रहें सावधान

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo