Airtel-Jio से भी ज्यादा इंटरनेट स्पीड..Starlink भारत में आते ही मचाएगा गदर, कंपनियों के छूटे पसीने!

Airtel-Jio से भी ज्यादा इंटरनेट स्पीड..Starlink भारत में आते ही मचाएगा गदर, कंपनियों के छूटे पसीने!

Elon Musk की कंपनी SpaceX की सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस Starlink जल्द ही भारत में कदम रखने वाली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी को जरूरी मंजूरी जल्द मिल सकती है, जिसके बाद ये तुरंत सर्विस शुरू कर सकती है. कंपनी ने इसके लिए Jio और Airtel के साथ भी करार किया है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Starlink ने अपनी ग्लोबल LEO (लो अर्थ ऑर्बिट) सैटेलाइट कॉन्स्टेलेशन तैयार कर ली है. जो अपने प्रतिद्वंद्वियों Jio-SES और OneWeb से कहीं ज्यादा क्षमता रखती है. ET की एक रिपोर्ट के अनुसार, जहां Jio-SES और OneWeb 30-50 गीगाबाइट प्रति सेकंड (Gbps) की स्पीड दे सकते हैं.

वहीं, Starlink एक टेराबाइट प्रति सेकंड (Tbps) से ज्यादा की क्षमता ला सकता है. Starlink सबसे पहले इंदौर, पुणे और मुंबई जैसे बड़े शहरों में गेटवे सेटअप करेगा. Starlink का आगमन न सिर्फ आम ग्राहकों को अपने इलाके में हाई-स्पीड इंटरनेट देगा, बल्कि बिजनेसेज को भी इसका बड़ा फायदा होगा.

रिपोर्ट में एक सरकारी अधिकारी के हवाले से कहा गया कि भारत को सैटकॉम (सैटेलाइट कम्युनिकेशन्स) के विकास के लिए सैटेलाइट बैंडविड्थ को बड़े पैमाने पर बढ़ाने की जरूरत है.

यह भी पढ़ें: BFF को खोजने से Incognito Mode तक.. ज्यादातर लोगों को नहीं पता WhatsApp की ये 6 सीक्रेट टिप्स और ट्रिक्स

अभी कोई सटीक तारीख घोषित नहीं हुई है, लेकिन यह जल्द होने वाला है. भारत के दो बड़े टेलिकॉम ऑपरेटर्स, Reliance Jio और Bharti Airtel, ने SpaceX के साथ पार्टनरशिप की घोषणा कर दी है. ये टेलिकॉम कंपनियां अपने रिटेल नेटवर्क के जरिए Starlink के टर्मिनल्स और सर्विसेज को पूरे भारत में बांटने में मदद करेंगी.

Eutelsat-OneWeb और Jio-SES को पहले ही भारत सरकार से सर्विस शुरू करने की मंजूरी मिल चुकी है, लेकिन ये सैटकॉम ऑपरेटर्स स्पेक्ट्रम अलोकेशन का इंतजार कर रहे हैं. दूसरी तरफ, Starlink को अभी सरकार से कुछ और अप्रूवल्स चाहिए, तभी ये अपनी सर्विस बेचना शुरू कर सकेगा.

सबकी नजर सरकार के एक बड़े फैसले पर है—सैटकॉम स्पेक्ट्रम का अलोकेशन. क्या इसे नीलामी के जरिए दिया जाएगा या प्रशासनिक तरीके से, ये देखना दिलचस्प होगा. आज 18 मार्च 2025 तक, Jio और Airtel की पार्टनरशिप से लगता है कि Starlink 2025 की दूसरी छमाही में लॉन्च हो सकता है, बशर्ते नियामक मंजूरी समय पर मिल जाए.

क्या होगा खास?

Starlink की हाई-कैपेसिटी सर्विस ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरों तक इंटरनेट की रफ्तार बदल सकती है. अगर आप इसके आने का इंतजार कर रहे हैं तो उम्मीद है जल्द आपको इसकी सर्विस मिलने लगेगी.

यह भी पढ़ें: साइबर स्कैम होते ही सबसे पहले करें ये काम, मिल जाएंगे फ्रॉड में गए पैसे, ज्यादातर लोगों को नहीं है पता

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo