पड़ोसी देश में आया Starlink, भारत में लॉन्च से पहले ही हो गया कीमत का अंदाजा, किट के लिए अलग से देने होंगे पैसे
Elon Musk की कंपनी SpaceX का हिस्सा Starlink है. अब कंपनी ने भारत के पड़ोसी देश में अपनी सर्विस को लॉन्च कर दिया है. भारत में भी Starlink की एंट्री जल्द होने वाली है. लेकिन, पहले पड़ोस बांग्लादेश में लॉन्च होने से इसकी कीमत और सेटअप खर्च का अनुमान हमें मिल गया है.
Surveyआपको बता दें कि इस हफ्ते की शुरुआत में ही Starlink बांग्लादेश में अपनी सैटेलाइट इंटरनेट सेवा को आधिकारिक तौर पर शुरू कर दिया है. यह दक्षिण एशिया का दूसरा देश है, जो भूटान के बाद इस लो-अर्थ ऑर्बिट तकनीक का उपयोग कर रहा है. इस सेवा को शुरू करने के लिए एक बार का सेटअप खर्च 47,000 बांग्लादेशी टका (लगभग 39,000 रुपये) है. इसका मासिक सब्सक्रिप्शन 4,200 टका (लगभग 2,990 रुपये) से शुरू होता है.
बांग्लादेश के अंतरिम मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने कहा कि यह सेवा एक स्थिर विकल्प प्रदान करती है, जिसे राजनीतिक अशांति, जैसे कि 2024 के छात्र प्रदर्शनों के दौरान इंटरनेट और मैसेजिंग सेवाओं को बंद करने की स्थिति में भी बाधित नहीं किया जा सकता है. यूनुस के सहयोगी फैज अहमद तैएब ने Facebook पर लिखा, “इसने प्रीमियम ग्राहकों के लिए उच्च गुणवत्ता और हाई-स्पीड इंटरनेट सेवाओं का एक स्थायी विकल्प बनाया है.”
यूनुस ने फरवरी में मस्क को बांग्लादेश में Starlink लॉन्च करने के लिए आमंत्रित किया था. उन्होंने कहा था कि यह तकनीक देश के युवाओं और महिलाओं के लिए अवसरों को बदल सकती है. उन्होंने अधिकारियों को SpaceX के साथ मिलकर 90 दिनों के भीतर रोलआउट पूरा करने का निर्देश दिया था.
आपको बता दें कि Starlink अब 70 से अधिक देशों में काम कर रही है. कंपनी भारत में भी विस्तार की योजना बना रही है, जहां यह अंतिम नियामक मंजूरी का इंतजार कर रही है. भारतीय सरकार ने पहले ही सैटेलाइट इंटरनेट कंपनियों, जिनमें Reliance Jio और Airtel समर्थित उद्यम शामिल हैं के लिए स्पेक्ट्रम आवंटन प्रक्रिया शुरू कर दी है.
Starlink की बांग्लादेश में कीमत और उपलब्धता
बांग्लादेश में Starlink की सैटेलाइट इंटरनेट सेवा शुरू करने के लिए यूजर्स को एक सेटअप किट खरीदनी होगी. जिसमें सैटेलाइट डिश और वाई-फाई राउटर शामिल है. इस किट की कीमत 47,000 बांग्लादेशी टका (लगभग 39,000 रुपये) है. मासिक सब्सक्रिप्शन की शुरुआत 4,200 टका (लगभग 2,990 रुपये) से होती है. The Daily Star के अनुसार, एक दूसरा प्लान 6,000 टका (लगभग 4,200 रुपये) में उपलब्ध है. यह सेवा विशेष रूप से उन ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में उपयोगी है, जहां पारंपरिक ब्रॉडबैंड या मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध नहीं हैं.
भारत में Starlink का इंतजार
भारत में Starlink को अभी भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन और प्राधिकरण केंद्र (IN-SPACe) से मंजूरी और सरकार से स्पेक्ट्रम आवंटन की जरूरत है. News18 के अनुसार, एक्सपर्ट अनुमान लगा रहे हैं कि भारत में मासिक सब्सक्रिप्शन शुल्क 3,000 से 7,000 रुपये के बीच हो सकता है. ये प्लान और स्थान पर निर्भर करेगा.
यूजर्स को सैटेलाइट डिश और वाई-फाई राउटर सहित Starlink किट के लिए 20,000 से 35,000 रुपये का एकमुश्त खर्च करना पड़ सकता है. यह कीमत भारत में पारंपरिक ब्रॉडबैंड सेवाओं से काफी अधिक है. जिनका औसत मासिक खर्च लगभग 500 रुपये है. इस वजह से शुरुआत में यह सेवा मुख्य रूप से व्यवसायों, सरकारी संस्थानों और उन ग्रामीण इलाकों में लोकप्रिय हो सकती है, जहां इंटरनेट कनेक्टिविटी सीमित है.
यह भी पढ़ें: Google Maps पर केवल ब्लू-ग्रीन, रेड और येलो ही नहीं, होते हैं ये कलर भी..मतलब जान लिया तो सुपर-फास्ट हो जाएगी यात्रा
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile