Sony ने सबसे तेज ऑटो फोकस ‘RX104’ कैमरा उतारा

HIGHLIGHTS

यह डिवाइस 4K मूवीज की रिकार्डिग में सक्षम है. इसका एलसीडी स्क्रीन झूकनेवाला है, जो 'टच फोकस' और 'टच पैड' फीचर से लैस है.

Sony ने सबसे तेज ऑटो फोकस ‘RX104’ कैमरा उतारा

Sony ने साइबर-शॉट RX104,10 सीरीज का विस्तार करते हुए मंगलवार को नया RX104 कैमरा उतारा, जिसकी कीमत 1,29,990 रुपये से शुरू होती है. RX104 कैमरा 14 अक्टूबर से अल्फा फ्लैगशिप स्टोर्स और प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक आउटलेटों पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. कंपनी का दावा है कि इसमें दुनिया का सबसे तेज 0.03 सेकेंड का हाई-स्पीड ऑटो फोकस (एएफ) है, जिसमें 315 फोकल-लेन फेज-डिटेक्शन एएफ पॉइंट्स है. 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

यह डिवाइस 4K मूवीज की रिकार्डिग में सक्षम है. इसका एलसीडी स्क्रीन झूकनेवाला है, जो 'टच फोकस' और 'टच पैड' फीचर से लैस है. 

पिछले साल जारी की गई RX104 103 को भी बड़ी सफलता मिली थी, जिसके बाद कंपनी ने नई RX104 में 24 फ्रेम प्रति सेकेंड (एफपीएस) लगातार शूटिंग का फीचर दिया है जो फुल एएफ/एई ट्रैकिग से लैस है.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसमें 315 फेज-डिटेक्सन एएफ प्वाइंट्स है. साथ ही इसमें 'हाई डेंसिटी ट्रैकिंग एएफ' प्रौद्योगिकी है. 

इसका शटर मोड पूरी तरह से इलेक्ट्रॉनिक है, हालांकि यूजर की जरूरत को देखते हुए इसमें मैकेनिकल शटर मोड भी मुहैया कराया गया है.

नोट: यह केवल प्रतीकात्मक तस्वीर है. 

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo