Samsung यूजर्स की मौज! जारी हो गया One UI 8 बीटा अपडेट, इन यूजर्स को मिल रहा सबसे पहले

Samsung यूजर्स की मौज! जारी हो गया One UI 8 बीटा अपडेट, इन यूजर्स को मिल रहा सबसे पहले

Samsung ने One UI 7 के स्टेबल अपडेट के दो महीने से कम समय बाद Android 16 पर आधारित One UI 8 बीटा अपडेट रोलआउट शुरू कर दिया है. कंपनी के अनुसार, यह तीन मुख्य चीजें लाता है. इसमें मल्टीमॉडल फीचर्स, अलग-अलग डिवाइस डिजाइन के लिए बेहतर UX और पर्सनलाइज्ड और प्रोएक्टिव सजेशन.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

One UI 8 यूजर के कॉन्टेक्स्ट को समझकर पर्सनलाइज्ड और प्रोएक्टिव सजेशन देता है. Now Bar और Now Brief फीचर्स AI के जरिए क्यूरेटेड जानकारी देंगे, जो टास्क मैनेजमेंट और रोजाना के रूटीन में मदद करेंगे.

One UI 8 यूजर्स को डेटा प्रोसेसिंग पर कंट्रोल देगा, जिसमें डेटा को डिवाइस पर रखने का ऑप्शन भी है. कई Galaxy AI फीचर्स ऑन-डिवाइस और क्लाउड-बेस्ड AI प्रोसेसिंग के मिक्स का इस्तेमाल करेंगे. कंपनी प्राइवेसी को बरकरार रखते हुए ट्रांसपेरेंसी और यूजर चॉइस को अहम मानती है.

AI के अलावा भी कई फीचर्स

AI से अलग, One UI 8 रोजमर्रा की सुविधा के लिए कई फीचर्स लाएगा. इसमें Auracast है. जो Bluetooth LE Audio पर आधारित ब्रॉडकास्ट टेक्नोलॉजी है. यह QR कोड स्कैनिंग और शेयरिंग से ऑडियो कनेक्शन मुमकिन बनाएगा. इससे Galaxy Buds3 और हियरिंग एड्स जैसे Auracast डिवाइस बिना जटिल सेटअप के शेयर्ड ऑडियो स्ट्रीम से जुड़ सकेंगे.

रिपेयर सेंटर्स पर कस्टमर सपोर्ट भी बेहतर होगा, जिसमें Samsung Account के जरिए QR और NFC से सर्विस रजिस्ट्रेशन होगा. इससे वेटिंग टाइम कम होगा और मैनुअल फॉर्म्स की जरूरत खत्म होगी.

Reminder ऐप को नया, आसान UX मिलेगा, खासकर ट्रैवल प्लानिंग जैसे टास्क के लिए. यूजर्स रिमाइंडर्स को सेंट्रली मैनेज, टू-डू लिस्ट शेयर और वॉयस कमांड से रिमाइंडर जोड़ सकेंगे.

फाइल शेयरिंग भी आसान होगी, क्योंकि बेहतर Quick Share फीचर से Quick Settings पैनल में एक टैप से फाइल्स भेजी और रिसीव की जा सकेंगी.

उपलब्धता

One UI 8 बीटा प्रोग्राम 28 मई से Galaxy S25 सीरीज के लिए कोरिया, अमेरिका, ब्रिटेन, और जर्मनी में शुरू हो गया है. Galaxy S25 यूजर्स Samsung Members ऐप से बीटा प्रोग्राम के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

कंपनी ने कहा कि अपडेट धीरे-धीरे बाकी Galaxy डिवाइसेज और दूसरे देशों में आएगा. One UI 8 का स्टेबल अपडेट इस साल के अंत में रिलीज होगा. उससे पहले, यह गर्मियों में Samsung के नए फोल्डेबल्स, जैसे Galaxy Z Flip7 और Galaxy Z Fold7, पर डिफॉल्ट आएगा.

यह भी पढ़ें: BSNL पर फटाफट एक्टिवेट कर लें VoLTE, कर पाएंगे HD कॉल, बस एक SMS से हो जाएगा काम

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo