HIGHLIGHTS
यह डिवाइस 9.7-इंच और 8-इंच साइज़ में पेश हो सकती है. फ़रवरी में इस बारे में लीक सामने आये थे.
सैमसंग जल्द ही बाज़ार में अपना नया डिवाइस गैलेक्सी टैब S3 पेश कर सकता है. अब इस डिवाइस के एक तस्वीर लीक हुई है, इस तस्वीर को इस डिवाइस की आधिकारिक तस्वीर माना जा रहा है. @evleaks ने ट्विटर पर इस तस्वीर को शेयर किया है.
SurveyAnonymous tip. Tab S3? pic.twitter.com/Xnzql8zkkd
— Evan Blass (@evleaks) June 5, 2016
इस भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Dell Latitude 7275 Hands on Hindi Video
अभी पिछले महीने ही इस डिवाइस को चीन की टेलीकॉम अथॉरिटी TENAA पर देखा गया है. यह डिवाइस 9.7-इंच और 8-इंच साइज़ में पेश हो सकती है. फ़रवरी में इस बारे में लीक सामने आये थे.
उम्मीद है कि, गैलेक्सी टैब S3 एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित होगा. इसमें 3GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद होगी. साथ ही यह डिवाइस 8 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 2 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे के साथ पेश होगी. इसमें स्नेपड्रैगन 652 प्रोसेसर मौजूद होगा. दोनों वर्जन 8-इंच और 9.7-इंच की डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 2048 x 1536 पिक्सल हो सकता है. इसके 8-इंच वर्जन में 4000mAh की बैटरी मौजूद होगी.
इसे भी देखें: जिओनी S6 प्रो स्मार्टफ़ोन TENAA पर आया नज़र
इसे भी देखें: यू यूनिकॉर्न आज होगा सेल के लिए उपलब्ध