शुरू हो गई Republic Day Sale, TV से लेकर फ्रीज, एयर प्यूरीफायर तक पर बंपर छूट, Haier LG और Dyson का ऑफर

शुरू हो गई Republic Day Sale, TV से लेकर फ्रीज, एयर प्यूरीफायर तक पर बंपर छूट, Haier LG और Dyson का ऑफर

Republic Day Sale: जैसे-जैसे 26 जनवरी पास आ रहा है ब्रांड्स भी अपने प्रोडक्ट रेंज में आकर्षक ऑफर दे रहे हैं. अगर आप भी घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स सामान लेने की सोच रहे हैं तो सही समय आ गया है. आप टीवी, रेफ्रिजरेटर समेत एयर प्यूरीफायर और दूसरे प्रोडक्ट्स पर बंपर छूट का फायदा उठा सकते हैं. Haier, LG और Dyson जैसे ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स पर बंपर छूट दी जा रही है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

आप इन ऑफर का फायदा 31 जनवरी तक ले सकते हैं. इन ऑफर का फायदा लेने के लिए आपको संबंधित ब्रांड स्टोर्स पर जाना होगा. इसके अलावा आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए भी Haier, LG और Dyson जैसे ब्रांड्स को बंपर डिस्काउंट के साथ Republic Day Sale में खरीद सकते हैं.

Haier का Republic Day ऑफर

Haier के प्रोडक्ट्स पर भी आप रिपब्लिक डे सेल में बंपर छूट का फायदा उठा सकते हैं. कंपनी 1 रुपये के पेमेंट पर प्रोडक्ट को घर ले जाने का ऑफर दे रही है. यानी आप मामूली अपफ्रंट पेमेंट कर प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं. इसके साथ दूसरे बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं. आपको बता दें कि सेल में ब्रांड्स के सभी प्रोडक्ट्स पर 25% तक की छूट दी जा रही है.

यह भी पढ़ें: Jio ने किया बड़ा बदलाव, लॉन्च किए केवल कॉल वाले पैक, बंद हो गए दो-दो प्लान, रिचार्ज करने से पहले जान लें

इसके साथ कंपनी EMI का भी ऑप्शन दे रही है. इसमें EMI 994 रुपये से शुरू होती है. यूजर्स 3 साल तक के पेमेंट प्लान के ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं. ब्रांड्स एक्सटेंडेड वारंटी भी सेलेक्टेड प्रोडक्ट्स के साथ दे रही है. ऑफर में आप रेफ्रिजरेटर, एयर कंडीशनर, वाशिंग मशीन, LED TV, रोबो वैक्यूम क्लीनर, माइक्रोवेव ओवन और दूसरे प्रोडक्ट्स को डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीद सकते हैं.

LG का Republic Day ऑफर

LG “द नेशन कॉल्स फॉर सेलिब्रेशन” कैंपेन के साथ के साथ रिपब्लिक डे मना रहा है. कंपनी अपने प्रोडक्ट्स पर 32.5% तक कैशबैक दे रही है. इससे यूजर्स को 50,000 रुपये तक बचत करने का मौका मिल रहा है. कंपनी का EMI प्लान 888 रुपये से शुरू होता है. कंपनी ने कहा है कि सेलेक्टेड प्रोडक्ट को बायर्स केवल 26 रुपये पेमेंट करते घर ले जा सकते हैं.

कंपनी सेलेक्टेड प्रोडक्ट्स के साथ फ्री गिफ्ट भी दे रही है. सेलेक्टेड InstaView रेफ्रिजरेटर के साथ 11,999 रुपये का मिनी रेफ्रिजरेटर फ्री मिल रहा है. जबकि सेलेक्टेड रेफ्रिजरेटर के साथ 5,000 रुपये का 8-पीस बोरोसिल ग्लास लॉक किट दिया जा रहा है. इसके अलावा सेलेक्टेड माइक्रोवेव ओवन के साथ ग्लास बाउल किट भी फ्री दिया जा रहा है. कंपनी बाकी प्रोडक्ट्स पर भी बंपर छूट दे रही है.

Dyson का Republic Day ऑफर

Dyson रिपब्लिक डे के मौके पर प्रीमियम प्रोडक्ट्स की रेंज में बंपर छूट दे रही है. Dyson Purifier Cool को आप सेल के दौरान 56,900 रुपये की जगह केवल 39,900 रुपये में खरीद सकते हैं. जबकि Dyson Purifier Cool Formaldehyde को 59,900 रुपये की जगह केवल 49,900 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके अलावा कंपनी हेयर केयर टूल्स, वैक्यूम, वेट फ्लोर क्लीनर पर भी छूट दे रही है.

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Ultra समेत लॉन्च हो गए कंपनी के 2 और धाकड़ फोन, देखें भारत में कितना है दाम

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo