रिलायंस बिग टीवी एक साल के लिए फ्री में दे रहा है सेटेलाइट केबल

HIGHLIGHTS

रिलायंस इसके साथ ही कुछ शर्तों के साथ HD HEVC सेट-टॉप बॉक्स को भी फ्री में दे रहा है.

रिलायंस बिग टीवी एक साल के लिए फ्री में दे रहा है सेटेलाइट केबल

अभी तक टेलीकॉम बाजार में सस्ते डाटा पैक्स का मुकाबला चल रहा था. अब लगता है भारतीय सेटेलाइट केबल इंडस्ट्री में भी ऐसा ही होने जा रहा है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

दरअसल रिलायंस बिग टीवी अब एक नए ऑफर के साथ सामने आया है. अब इस ऑफर के तहत कंपनी के ग्राहक सभी चैनल्स को अगले एक साल के लिए फ्री में इस्तेमाल कर पाएंगे. साथ ही ग्राहक फ्री टू एयर चैनल्स को अगले 5 सालों तक फ्री में इस्तेमाल कर पाएंगे.

इसके साथ ही कंपनी कुछ शर्तों के साथ HD HEVC सेट-टॉप-बॉक्स को भी फ्री में दे रही है.  इसकी प्री-बुकिंग 1 मार्च 2018 सुबह 10 बजे से शुरू हो गई है. यह कुछ समय के लिए ही है. 

खरीदार को बुकिंग के समय Rs. 500 का भुगतान करना होगा. बाद में इंस्टालेशन के समय Rs 1500  का भुगतान करना होगा. 1 साल के बाद आपको पेड चैनल देखने के लिए हर महीने Rs 300 का रिचार्ज करवाना होगा. ये रिचार्ज आपको हर महीने करवाना होगा. 2 साल तक ऐसा करने के बाद आपको Rs. 2,000 रिफंड कर दिए जाएंगे.

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo