Rcom ने प्रति महिना Rs.235 का प्रीपेड मूव्हीनेट प्लान शुरु किया है. इसमें “Any-Use Data” के तहत 2.5GB का हायस्पीड डाटा, 1.25GB का “Any-time Data” एक्सेस मिलने वाला है. वैसे ही 1.25GB नाइट डाटा भी मिलने वाला है.
रिलायन्स कम्युनिकेशन्स (Rcom) ने अपना नया मूव्हीनेट प्लान लाँच किया जिसमें आपको मूव्हीज, म्यूजिक और इंटरनेट का एक्सेस मिलनेवाला है. इस मूव्हीनेट प्लान के तहत आपको हंगामा प्ले की Entertainment-on-Demand’ सेवा “Any-Use Data” के साथ मुफ्त मिलनेवाली है. “इस प्लानद्वारा आप एन्टरटेनमेंट जुड़े किसी भी कॉन्टेंट को बहूत ही आसानी पा सकते है जिससे आपका ज्यादा से ज्यादा मनोरंजन होगा”, ऐसा ऑपरेटर ने कहा है.
Survey
✅ Thank you for completing the survey!
“इसका बहूत साधारण सा डिझाईन, बढ़िया कॉन्टेंट और बढ़िया डाटा अनुभव” यहीं इस प्लान की विशेषताएँ है. इस प्लान ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को जोड़ना यहीं हमारा उद्देश्य है. नई कल्पना से बनाए हुए इस प्लान के जरिए ग्राहक डाटा और कॉन्टेंट दूरी कम करना हमारा मुख्य उद्देश्य है, ऐसा कंपनी के चीफ एक्झिक्यूटिव्ह अधिकारी गुरदीप सिंग जी ने कहा है. इसके जरिए यूजर कभी भी कहीं भी इस अॅपद्वारा मनोरंजन से जुड़़ी सारी चीजे देख सकता है.
Rcom ने प्रति महिना Rs.235 का प्रीपेड मूव्हीनेट प्लान शुरु किया है. इसमें “Any-Use Data” के तहत 2.5GB का हायस्पीड डाटा, 1.25GB का “Any-time Data” एक्सेस मिलने वाला है. वैसे ही 1.25GB नाइट डाटा भी मिलने वाला है. यह प्लान पोस्ट-पेड यूजर्स के लिए भी प्रति महिना Rs. 450 रुपए में उपलब्ध किया है. जिसमें ग्राहकों को “Entertainment-on-Demand” लायब्ररी के फ्री एक्सेस कर सकते है.साथ ही 3GB हायस्पीड डाटा और 1000 मिनिट्स लोकल और STD कॉल्स भी मुफ्त मिलने वाले है.