आप कुछ स्टेप्स को फॉलो करके घर बैठे अपना EPF या PF बैलेंस (Balance) चेक (Check) कर सकते हैं। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफ (PF) (EPF)ओ) ने कहा है कि वेतनभोगी वर्ग अपने कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ (PF) (EPF)) या भविष्य निधि (पीएफ (PF)) के बकाया को मात्र एसएमएस, मिस्ड कॉल (Call), ऑनलाइन और मोबाइल के माध्यम से जांचा जा सकता है। आज हम आपको इसके बारे में भी विस्तार से बताने वाले है कि आखिर आप ऐसा कैसे कर सकते हैं, आप कैसे मात्र एक मिस (Missed) कल देकर ही अपने PF Balance को चेक (Check) कर सकते हैं, आइए जानते है कि आखिर EPFO की ओर से क्या अपडेट या अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें: Jio ने पेश किया 152 रुपए की कीमत वाला धाकड़ प्लान, Airtel-Vi-BSNL के तगड़े प्लान फेल
अब घर बैठे ही अपना #ईपीएफ बैलेंस चेक करें। इन आसान स्टेप्स का पालन करें और परेशानी मुक्त सेवा का आनंद लें।#EPFO #PF #पीएफ #ईपीएफओ #Employees #Services@PMOIndia @PIB_India @PIBHindi @MIB_India @MIB_Hindi @DDNewslive @airnewsalerts @mygovindia @_DigitalIndia @PTI_News pic.twitter.com/WU8L2Z2Sxl
— EPFO (@socialepfo) July 8, 2021
ईपीएफ (PF) (EPF) सदस्य अक्सर अपना पीएफ (PF) बैलेंस (Balance) चेक (Check) करने के लिए सबसे आसान सी प्रक्रिया को तलाश करते हैं। हालांकि आप हम आपको सबसे आसान तरीका बताने वाले हैं, आइए जानते हैं। यहाँ आप दो नंबर देख सकते हैं जिनपर मिस (Missed) कॉल (Call) देकर आप अपने PF balance को जांच सकते हैं। 7738299899 और 011-22901406 इन दो नंबर पर मिस (Missed) कॉल (Call) देकर ऐसा किया जा सकता है। हालांकि इसके लिए आपके फोन नंबर को भी EPFO के साथ रेजिस्टर्ड होना अनिवार्य है, अगर आपका मोबाइल नंबर रेजिस्टर्ड नहीं है तो आप ऐसा नहीं कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Airtel, Jio, Vi यूजर अगर स्पैम कॉल से हो गए हैं परेशान तो करें ये काम, मिलेगी फालतू कॉल्स से छुट्टी
यह भी पढ़ें: Netflix पर अब तक सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली फिल्म बनी Red Notice, क्या आपने देखी
यह भी पढ़ें: Airtel-Jio के इन दो प्लांस के बीच कड़ी जंग, Jio-Airtel ने ये सेवा कर दी है बिल्कुल Free