इस नंबर पर एक Missed Call से पता चल जाएगा PF Balance, जानें EPFO की यह प्रक्रिया

इस नंबर पर एक Missed Call से पता चल जाएगा PF Balance, जानें EPFO की यह प्रक्रिया
HIGHLIGHTS

आप कुछ स्टेप्स को फॉलो करके घर बैठे अपना EPF या PF बैलेंस (Balance) चेक (Check) कर सकते हैं

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफ (PF) (EPF)ओ) ने कहा है कि वेतनभोगी वर्ग अपने कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ (PF) (EPF)) या भविष्य निधि (पीएफ (PF)) के बकाया को मात्र एसएमएस, मिस्ड कॉल (Call), ऑनलाइन और मोबाइल के माध्यम से जांचा जा सकता है

आज हम आपको इसके बारे में भी विस्तार से बताने वाले है कि आखिर आप ऐसा कैसे कर सकते हैं, आप कैसे मात्र एक मिस (Missed) कल देकर ही अपने PF Balance को चेक (Check) कर सकते हैं

आप कुछ स्टेप्स को फॉलो करके घर बैठे अपना EPF या PF बैलेंस (Balance) चेक (Check) कर सकते हैं। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफ (PF) (EPF)ओ) ने कहा है कि वेतनभोगी वर्ग अपने कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ (PF) (EPF)) या भविष्य निधि (पीएफ (PF)) के बकाया को मात्र एसएमएस, मिस्ड कॉल (Call), ऑनलाइन और मोबाइल के माध्यम से जांचा जा सकता है। आज हम आपको इसके बारे में भी विस्तार से बताने वाले है कि आखिर आप ऐसा कैसे कर सकते हैं, आप कैसे मात्र एक मिस (Missed) कल देकर ही अपने PF Balance को चेक (Check) कर सकते हैं, आइए जानते है कि आखिर EPFO की ओर से क्या अपडेट या अलर्ट जारी किया गया है। 

यह भी पढ़ें: Jio ने पेश किया 152 रुपए की कीमत वाला धाकड़ प्लान, Airtel-Vi-BSNL के तगड़े प्लान फेल

इस नंबर पर मिस (Missed) कॉल (Call) देकर चेक (Check) करें PF Balance 

ईपीएफ (PF) (EPF) सदस्य अक्सर अपना पीएफ (PF) बैलेंस (Balance) चेक (Check) करने के लिए सबसे आसान सी प्रक्रिया को तलाश करते हैं। हालांकि आप हम आपको सबसे आसान तरीका बताने वाले हैं, आइए जानते हैं। यहाँ आप दो नंबर देख सकते हैं जिनपर मिस (Missed) कॉल (Call) देकर आप अपने PF balance को जांच सकते हैं। 7738299899 और 011-22901406 इन दो नंबर पर मिस (Missed) कॉल (Call) देकर ऐसा किया जा सकता है। हालांकि इसके लिए आपके फोन नंबर को भी EPFO के साथ रेजिस्टर्ड होना अनिवार्य है, अगर आपका मोबाइल नंबर रेजिस्टर्ड नहीं है तो आप ऐसा नहीं कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: Airtel, Jio, Vi यूजर अगर स्पैम कॉल से हो गए हैं परेशान तो करें ये काम, मिलेगी फालतू कॉल्स से छुट्टी

ईपीएफ (PF) (EPF) या पीएफ (PF) बैलेंस (Balance) SMS के माध्यम से चेक (Check) करें 

  • ईपीएफ (PF) (EPF) सदस्य मैसेज या एसएमएस के जरिए अपना बैलेंस (Balance) चेक (Check) कर सकते हैं। सबसे पहले, ईपीएफ (PF) (EPF) सदस्यों को यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि उनके रेजिस्टर्ड मोबाइल active होने जरूरी हैं।
  • EPF सदस्यों को 'EPFOHO UAN LAN' लिखकर रजिस्टर्ड नंबर से 7738299899 पर भेजना होगा। ऐसा करने के कुछ ही समय के बाद आपको अपना PF या EPF balance आसानी से ही अपने फोन पर नजर आने वाला है। 

यह भी पढ़ें: Netflix पर अब तक सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली फिल्म बनी Red Notice, क्या आपने देखी

ईपीएफ (PF) (EPF) या पीएफ (PF) बैलेंस (Balance) ऑनलाइन चेक (Check) करें

  • ईपीएफ (PF) (EPF) सदस्य, जो ऑनलाइन के माध्यम से पीएफ (PF) बैलेंस (Balance) की जांच करना चाहते हैं, वे इसे https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login पर कर सकते हैं।
  • आपको यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • आपको कैप्चा दर्ज करना होगा। 
  • ऐसा करने के बाद आपको अपना PF Balance आसानी से ही अनलाइन भी नजर आने वाला है। आपको इसके लिए भी कुछ ही स्टेप्स को फॉलो करना है, ऐसा करते ही PF/EPF बैलन्स आपको दिखाई देगा।

यह भी पढ़ें: Airtel-Jio के इन दो प्लांस के बीच कड़ी जंग, Jio-Airtel ने ये सेवा कर दी है बिल्कुल Free 

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo