उपभोक्ताओं और व्यापारियों के लिए भारत का अग्रणी डिजिटल इकोसिस्टम पेटीएम ने आज एलपीजी सिलेंडर बुकिंग के लिए अपना 'नवरात्रि गोल्ड' ऑफर लॉन्च कर दिया है। 7 से 16 अक्टूबर के बीच, 5 लकी यूजर्स हर दिन 10,001 रुपये का पेटीएम डिजिटल गोल्ड जीतेंगे। पेटीएम ऐप के माध्यम से अपने एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग करने पर आपको यह लाभ मिलने वाला है। यह भी पढ़ें: क्या नकली है आपका Aadhaar Card? बस एक मिनट में करें पता
Survey
✅ Thank you for completing the survey!
क्या है Paytm Navratri Gold offer
यह ऑफ़र पेटीएम ऐप पर "बुक गैस सिलेंडर" सुविधा का उपयोग करके किए गए मौजूदा un-booked सिलेंडर बुकिंग के भुगतान पर भी लागू होगा। इसके अलावा, सभी उपयोगकर्ताओं को प्रत्येक बुकिंग पर 1000 कैशबैक पॉइंट तक का सुनिश्चित रिवार्ड मिलेगा, जिसे शीर्ष ब्रांडों के अद्भुत डील्स और रिवार्ड वाउचर के लिए इस्तेमाल में लिया जा सकता है। यह 'नवरात्रि गोल्ड' ऑफर सभी 3 प्रमुख एलपीजी कंपनियों – इंडेन, एचपी गैस और भारतगैस की सिलेंडर बुकिंग पर लागू है। यह भी पढ़ें: Jio यूजर्स एक बार करेंगे ये रिचार्ज तो सैकड़ों दिन की हो जाएगी टेंशन खत्म, देखें कमाल के ऑप्शन
उपयोगकर्ता को केवल 'बुक गैस सिलेंडर' टैब पर जाना है, गैस प्रदाता का चयन करना है, मोबाइल नंबर/एलपीजी आईडी/उपभोक्ता संख्या दर्ज करना है, और फिर पेटीएम वॉलेट जैसे भुगतान के अपने पसंदीदा मोड का उपयोग करके भुगतान करना है। आप पेटीएमवॉलेट, यूपीआई, कार्ड, नेटबैंकिंग या पेटीएम पोस्टपेड आदि के माध्यम से भी भुगतान कर सकते हैं, हालांकि इसके अलावा ग्राहकों के पास अभी बुकिंग करने और अगले महीने भुगतान करने का विकल्प भी होगा। इसके अलावा आपको यह भी बता देते है कि सिलेंडर को निकटतम गैस एजेंसी द्वारा पंजीकृत पते पर पहुंचाया जाता है। यह भी पढ़ें: Vi VS Airtel: केवल 79 रुपये वाले प्लान में कौन है विजेता, देखें दोनों प्लान्स की तुलना
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile