Chrome यूजर्स के लिए उच्च गंभीरता वाली चेतावनी जारी! मोदी सरकार ने किया अलर्ट, फटाफट करें ये काम

Chrome यूजर्स के लिए उच्च गंभीरता वाली चेतावनी जारी! मोदी सरकार ने किया अलर्ट, फटाफट करें ये काम

इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने Google Chrome यूजर्स के लिए हाई-सीवियरिटी अलर्ट जारी किया है. यह चेतावनी Windows और macOS पर क्रोम ब्राउजर इस्तेमाल करने वाले लाखों यूजर्स के लिए है. आपको बता दें कि CERT-In भारत की शीर्ष साइबरसिक्योरिटी एजेंसी है. इसने बताया है कि Google Chrome में कई गंभीर खामियां मिली हैं.

इन खामियों की वजह से साइबर अपराधियों को यूजर्स का डेटा चुराने या डिवाइस पर कंट्रोल हासिल करने का मौका दे सकती हैं. इस वजह से यूजर्स को सावधान रहने की जरूरत है. पहले आपको CERT-In की चेतावनी के बारे में बता देते हैं फिर इससे बचने का भी उपया बताएंगे.

CERT-In के अलर्ट के अनुसार, Google Chrome में कई खतरनाक खामियां पाई गई हैं. इनमें HTML में हीप बफर ओवरफ्लो, आउट-ऑफ-बाउंड्स मेमोरी एक्सेस, DevTools में गलत इम्प्लीमेंटेशन और अपर्याप्त डेटा वेरिफिकेशन शामिल हैं. CERT-In की रिपोर्ट कहती है कि रिमोट अटैकर इन खामियों का फायदा उठा सकता है.

अगर यूजर किसी खास तरह से बनाए गए मैलिशियस वेबसाइट पर जाता है तो हैकर संवेदनशील डेटा जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल्स या फाइनेंशियल जानकारी चुरा सकता है. इतना ही नहीं हैकर यूजर के डिवाइस पर पूरा कंट्रोल भी ले सकता है. यह खतरा इतना गंभीर है कि CERT-In ने इसे हाई-सीवियरिटी रेटिंग दी है.

यह खतरा उन यूजर्स को है, जो Google Chrome के पुराने वर्जन्स इस्तेमाल कर रहे हैं. Linux पर 136.0.7103.59 से पुराने वर्जन्स और Windows और macOS पर 136.0.7103.48/49 से पुराने वर्जन्स प्रभावित हैं. अगर आपका क्रोम वर्जन इन वर्जन से कम है तो आपका डिवाइस जोखिम में है.

ऐसे करें नए वर्जन पर अपग्रेड

Google को इन खामियों की जानकारी दे दी गई है, और कंपनी ने पैच रिलीज करना शुरू कर दिया है. यूजर्स को तुरंत क्रोम को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करना चाहिए. इसके लिए Google Chrome ओपन करें. इसके बाद ऊपरी दाएं कोने में तीन-डॉट मेन्यू पर क्लिक करें. फिर Settings > About Chrome पर जाएं.

क्रोम अपने आप अपडेट चेक करेगा और लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल करेगा. अपडेट के बाद ब्राउजर को रीस्टार्ट करना न भूलें. यह अपडेट रूटीन अपडेट नहीं है. रिमोट कोड एक्जीक्यूशन की खामियां हैकर्स को इंडिविजुअल्स और बिजनेसेज, दोनों को टारगेट करने का मौका देती हैं. CERT-In का हाई-सीवियरिटी अलर्ट इसकी गंभीरता को दर्शाता है.

Google Chrome को सेफ रखने के लिए उठाएं ये 5 कदम

Google Chrome को सुरक्षित रखने के लिए पांच जरूरी कदम उठाएं. सबसे पहले, हमेशा लेटेस्ट वर्जन इस्तेमाल करें. इसके लिए समय-समय पर Settings > About Chrome पर जाकर अपडेट चेक करें.

दूसरा Safe Browsing मोड ऑन करें, जो खतरनाक वेबसाइट्स और डाउनलोड्स से बचाता है. इसे Settings > Privacy and Security > Security में Enhanced Protection चुनकर एक्टिवेट करें.

तीसरा, मजबूत और यूनिक पासवर्ड्स यूज करें. Settings > Autofill > Password Manager से Chrome Password Manager को एक्टिवेट करें. चौथा, सिर्फ Chrome Web Store से भरोसेमंद एक्सटेंशन्स इंस्टॉल करें. chrome://extensions/ पर जाकर अनजान या अनावश्यक एक्सटेंशन्स हटाएं. पांचवां, नियमित रूप से ब्राउजिंग डेटा क्लियर करें. Settings > Privacy and Security > Clear Browsing Data से कुकीज और कैश्ड फाइल्स डिलीट करें.

Google Chrome अपडेट करने के लिए Google की ऑफिशियल वेबसाइट या Chrome ऐप का इस्तेमाल करें. अनजान लिंक्स या ईमेल में मिले लिंक पर क्लिक करके ऐप डाउनलोड ना करें.

यह भी पढ़ें: WhatsApp के दो धांसू AI फीचर्स, बिना मैसेज पूरा पढ़ें मिल जाएगी सारी जानकारी, वॉलपेपर बनाने की भी मिलेगी सुविधा

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo