महंगे फ़िल्टर की जरूरत नहीं! 1 हजार की कीमत में AC-Cooler को ही Air Purifier बना देगा ये छोटू डिवाइस! देखें कैसे करता है काम
जैसे जैसे सर्दी बढ़ रही है, वैसे वैसे प्रदूषण भी निरंतर बढ़ता ही जा रहा है, इस समय हवा का लेवल खराब से भी ज्यादा खराब की ओर बढ़ता ही जा रहा है। इसी कारण से अचानक ही लोगों में स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं देखना भी आरंभ हो चुका है। असल में, इस समय घर के बाहर ही नहीं घर के अंदर की हवा भी जानलेवा होती जा रही है। ऐसे में आपके पास या तो एक महंगे Air Purifier को खरीदने का विकल्प बचता है या फिर इस समय बाजार में एक बेहद ही सस्ता प्रोडक्ट मिल रहा है जो आपके घर के AC-Cooler को एक Air Purifier में बदलने की काबिलियत रखता है। आइए इस प्रोडक्ट की कीमत और इसके काम पर एक नजर डालते हैं।
Surveyइसी समस्या का स्मार्ट समाधान लेकर आई है भारतीय स्टार्टअप Airth, इस कंपनी ने एक ऐसा इनोवेशन किया है जो आपके खर्चे को तो बचाता ही है, साथ ही आपको जहरीली हवा से बचने के लिए एक सांबान इलाक भी डे रहा है। यह डिवाइस आपके पुराने AC को ही एयर प्यूरीफायर में बदल सकने की काबिलियत रखता है। इंटरनेट पर एक रिपोर्ट के अनुसार यह डिवाइस आपके AC के एयरफ़िल्टर सिस्टम के साथ काम करता है और कुछ ही मिनटों में कमरे की हवा को साफ करना शुरू कर देता है।
Airth क्या है और कैसे काम करता है?
Airth IIT Bombay और IISc Bangalore द्वारा बनाया गया एक स्टार्टअप है, जो Antimicrobial Air Purification Technology पर काम करता है। इसका स्पेशल Nano-Based Air Filter AC के अंदर लग जाता है और उसकी हवा में मौजूद: धूल के कण, बैक्टीरिया, फंगस, वायरस, प्रदूषण (PM2.5/PM10) को आपके घर से बाहर निकाल देता है, ऐसा भी कह सकते है कि इन सभी चीजों को फ़िल्टर करता है और आपके घर के अंदर की हवा को साफ करके आपको कहरिली हवा से बचाता है।
इस फिल्टर में Natural Polymer + Non-toxic Compounds की कोटिंग होती है, जो माइक्रोब्स को मारकर हवा को साफ करती है, इसका मतलब है कि इस प्रोडक्ट के साथ आपका AC अब केवल और केवल आपो ठंडीया गरम हवा ही नहीं देता है, यह एक नए ही डिवाइस के तौर पर एक ऐसी मशीन भी बन जाता जो आपके घर की हवा को साफ करती है। आप इसे ऐसे भी देख सकते हैं, Cooling + Air Purifying।

AC से Air Purifier बनाने के फायदे
आइए अब जानते है कि अगर आप अपने AC या कूलर को एक Air Purifier के तौर पर बदल देते हैं तो आपको क्या क्या फायदे हो सकते हैं।
कम खर्च, बड़ा फायदा
जहाँ एयर प्यूरीफायर की कीमत 10,000–30,000 रुपये के बीच में होती है, वहाँ इस फ़िल्टर को आप 1 रुपये से कुछ ज्यादा के प्राइस में खरीदकर Air Purifier जैसा ही कम अपने पुराने AC से ही ले सकते हैं।
बिजली का एक्स्ट्रा खर्च नहीं
अलग एयर प्यूरीफायर चलाने की ज़रूरत नहीं, आप AC पर होने वाली बिजली खपत में ही एक अन्य डिवाइस या Air Purifier को भी चला सकते हैं, ऐसे में आपका बिजली का बिल भी नहीं बढ़ता है। ।
किसी भी AC में फिट हो जाता है
Split, Window, और पुराने AC लगभग सभी में लग सकता है। इसका मतलब है कि आप अपने घर पर ही लगे AC में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर सर्दी में ऐसी कौन चलाने वाला है तो आपको जनकैर के लिए बता देते है कि आप केवल और केवल Air Purifier के इस्तेमाल हेतु AC के फैन मात्र को ही चला सकते हैं, ऐसा करने से भी यह आपके घर के कमरे के अंदर से जहरीली हवा को निकालकर बाहर कर देता है।
Pollution + Virus दोनों को मारता है
यह सिर्फ खराब कणों को ही नहीं रोकता है, इसके अलावा यह बैक्टीरिया/वायरस को भी दूर करने में सक्षम है।
आपको कंपनी की वेबसाइट पर जाने के बाद अलग अलग टाइप के ऐसी के लिए यह फ़िल्टर नजर आने वाला है, यहीं पर आपको कीमत भी नजर आ रही होगी और यहीं से इस फ़िल्टर के लिए आप ऑर्डर भी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Apple का सबसे क्यूट सा दिखने वाला iPhone Black Friday Sale में मिल रहा बेहद सस्ता, देखें कीमत
Ashwani Kumar
Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile