शादी के नाम पर 16 लाख की ठगी! इंजीनियर को ‘प्यार’ के जाल में फंसाकर दिया झांसा, जानें लुटेरी दुल्हन का हाई-टेक तरीका
लखनऊ के इंदिरानगर के एक निवासी ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसमें कहा गया है कि एक निजी फर्म में काम करने वाले इंजीनियर को एक महिला ने ठगा है. महिला से वह एक मैट्रिमोनियल प्लेटफॉर्म पर मिला था. महिला ने उसे एक संदिग्ध ट्रेडिंग स्कीम में निवेश करने के लिए राजी किया और फिर गायब हो गई.
Surveyइंजीनियर ने बताया कि 28 अगस्त से 26 अक्टूबर के बीच उनका संपर्क एक महिला से मैट्रिमोनियल साइट पर हुआ. मुंबई के अंधेरी की रहने वाली और एक व्यवसायी की बेटी होने का दावा करने वाली इस महिला ने लंबी बातचीत, शादी की बातों और वॉट्सऐप कॉल के जरिए पीड़ित का भरोसा जीता. उसने अपने और अपने पिता के नंबर से लगातार बातें करके एक भावनात्मक संबंध स्थापित कर लिया.
करोड़ों का लालच और फर्जी डिपॉजिट
एक बार जब भावनात्मक विश्वास स्थापित हो गया, तो उसने इंजीनियर को एक ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म, NFM कैपिटल मार्केट्स से परिचित कराया. उसने स्क्रीनशॉट दिखाते हुए दावा किया कि उसके खाते में 5.5 करोड़ रुपये से अधिक हैं. पीड़ित का विश्वास जीतने के लिए, उसने कथित तौर पर एक फर्जी बैंक डिपॉजिट (Fake Bank Deposit) की व्यवस्था की ताकि उसके UID खाते में 3,50,421 रुपये दिखाई दें.
इन सबूतों से आश्वस्त होकर, शिकायतकर्ता ने कई लेन-देन में 15,98,506 रुपये जमा किए. महिला ने भी अपनी ओर से 13,50,421 रुपये के फर्जी डिपॉजिट दिखाए ताकि प्लेटफॉर्म वैध लगे.
टैक्स के नाम पर फिर वसूली
शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि ट्रेडिंग अकाउंट में $82,000 (लगभग 68 लाख रुपये) का बैलेंस दिखना शुरू हो गया, लेकिन जब उसने फंड निकालने की कोशिश की, तो उससे “टैक्स” के रूप में 13,47,849 रुपये का भुगतान करने के लिए कहा गया. उसने 8,47,849 रुपये का भुगतान कर दिया, जबकि महिला ने 5 लाख रुपये जमा करने का नाटक किया.
शिकायतकर्ता को बाद में हैदराबाद पुलिस की एक एडवाइजरी मिली जिसमें NFM कैपिटल मार्केट्स से जुड़े घोटालों के खिलाफ चेतावनी दी गई थी. जब उसने प्लेटफॉर्म की कस्टमर सर्विस को यह अलर्ट शेयर किया, तो उसका ट्रेडिंग अकाउंट और हेल्पलाइन एक्सेस तुरंत ब्लॉक कर दिया गया. महिला भी गायब हो गई और कथित तौर पर जाते-जाते पीड़ित को अपमानजनक संदेश भेजे.
साइबर सेल, लखनऊ के प्रभारी बृजेश सिंह यादव ने कहा, “हमने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है.” यह मामला साफ दिखाता है कि ऑनलाइन मिले किसी भी व्यक्ति के कहने पर ट्रेडिंग या निवेश करने से पहले पूरी तरह सतर्कता बरतनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: दिसबंर में लॉन्च होने वाले हैं एक से बढ़कर एक धांसू स्मार्टफोन्स, OnePlus से Redmi तक शामिल, देखें लिस्ट
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile