MWC 2025: बिजली का झंझट खत्म! Lenovo ने दिखाया सूर्य की रोशनी से चार्ज होने वाला लैपटॉप, क्या आने वाला सोलर मोबाइल?
अभी तक आपने देखा होगा कि मोबाइल-लैपटॉप जैसे डिवाइस को चलने के लिए बैटरी चाहिए होती है और उसे चार्ज करने के लिए बिजली. लेकिन, Lenovo ने कुछ ऐसा किया है कि डिवाइस को बिजली से चार्ज करने का झंझट ही खत्म हो जाएगा. अभी Mobile World Congress (MWC) 2025 चल रहा है.
Surveyइसमें Lenovo ने नए प्रूफ ऑफ कॉन्सेप्ट डिवाइसेज शोकेस किए. इनमें सबसे चर्चित रहा Lenovo Yoga Solar PC कॉन्सेप्ट. जैसा कि नाम से पता चलता है यह सोलर एनर्जी पावर्ड लैपटॉप है. कंपनी ने इसमें 24% कन्वर्जन रेट वाला सोलर पैनल लगाया है, जो फंक्शनैलिटी और एनवायरनमेंटल अवेयरनेस के बीच गैप को कम करने की कोशिश है.
Lenovo Yoga Solar PC की खासियत
Lenovo का कहना है कि ये इनोवेशन उनकी उस विजन को दिखाता है, जिसमें इनोवेशन और रिन्यूएबल एनर्जी का गहरा जुड़ाव हो. Lenovo ने अपनी न्यूजरूम पोस्ट में इन नए प्रोडक्ट्स की जानकारी दी है. इसमें बताया गया है कि Lenovo Yoga Solar PC कॉन्सेप्ट लैपटॉप का बैक कवर सोलर पैनल की तरह काम करता है.
यह भी पढ़ें: सेट-अप बॉक्स को लेकर बदल रहा नियम! TRAI का ये फैसला जान उछल पड़ेंगे आप, करोड़ों लोगों को फायदा
‘Back Contact Cell’ टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल
यानी लैपटॉप का बैक सोलर एनर्जी कैप्चर करता है. इसमें ‘Back Contact Cell’ टेक्नोलॉजी यूज की गई है. जिसमें माउंटिंग ब्रैकेट्स और ग्रिडलाइन्स को सोलर सेल्स के पीछे शिफ्ट किया गया है ताकि एनर्जी अब्जॉर्प्शन बेहतर हो. कंपनी ने दावा किया है कि यह सिस्टम 20 मिनट की धूप में इतनी एनर्जी कन्वर्ट कर लेता है कि एक घंटे का वीडियो प्लेबैक चल सके.
कंपनी ने आगे बताया कि इसके सोलर पैनल का करंट और वोल्टेज Dynamic Solar Tracking सिस्टम से मापा जाता है. जो Solar-First Energy सिस्टम के साथ मिलकर काम करता है. Lenovo के मुताबिक, यह चार्जर सेटिंग्स को एडजस्ट करके मैक्सिमम एनर्जी सेविंग्स प्रायोरिटाइज करता है और सिस्टम स्टेबिलिटी सुनिश्चित करता है.
कंपनी का दावा है कि Yoga Solar PC कॉन्सेप्ट कम रोशनी में भी Idle मोड में पावर जेनरेट कर सकता है. 15mm मोटाई और 1.22kg वजन के साथ Lenovo इसे “दुनिया का पहला अल्ट्रास्लिम” सोलर-पावरड PC बता रहा है. हालांकि, अभी इस लैपटॉप की ऑफिशियल लॉन्च बाकी है. लॉन्च को लेकर कंपनी आने वाले टाइम में ज्यादा डिटेल्स दे सकती है.
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile