IRCTC के बारे में आपने जरूर सुना होगा और यकीनन रेलवे टिकेट्स बुक करने के लिए इसका उपयोग भी करते होंगे। इसके कुछ पेमेंट ऑप्शंस के बारे में आप जानते होंगे लेकिन इसकी पेमेंट के लिए एक नया ऑप्शन जारी किया गया है जिसका नाम IRCTC Ewallet है यह एक ऐसा सिस्टम है जिससे आप एडवांस में अपनी टिकट के पैसे जमा कर सकते हैं। इसी के बारे में आज हम यहाँ चर्चा करेंगे और देखेंगे कि यह अन्य पेमेंट ऑप्शंस से किस तरह और कितना बेहतर है।
IRCTC Ewallet एक सिस्टम है जिसके माध्यम से आप IRCTC की टिकेट्स बुक करते समय एडवांस में पैसे जमा कर सकते हैं और IRCTC पर उपलब्ध अन्य पेमेंट ऑप्शंस के साथ इसे भी एक पेमेंट ऑप्शन की तरह उपयोग कर सकते हैं।
जब यूजर्स टिकट बुक करने के लिए पेमेंट गेटवे पेज पर पहुँचेंगे तो अन्य पेमेंट ऑप्शंस के साथ IRCTC Ewallet भी पेमेंट ऑप्शन के रूप में देखने को मिलेगा। पेमेंट पेज पर आपको ट्रांजैक्शन पासवर्ड सबमिट करना होगा जहां आप IRCTC Ewallet अकाउंट का बैलेंस भी देख सकते हैं। इस अकाउंट से आपकी पेमेंट डेबिट हो जाएगी और OTP सबमिट करने के लिए एक नया पेज खुल जाएगा। अब आपके रजिस्टर्डर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा गया OTP सबमिट करना होगा जिससे लेनदेन की पुष्टि हो सके।
तकनीकी से जुड़ी सभी खबरों, प्रोडक्ट रिव्यू, साइंस-टेक फीचर और टेक अपडेट्स के लिए डिजिट.इन पर जाएँ या हमारे गूगल न्यूज पेज पर क्लिक करें।