IRCTC Ewallet: क्या है, कैसे करें उपयोग ? देखें पूरी डीटेल्स

IRCTC Ewallet: क्या है, कैसे करें उपयोग ? देखें पूरी डीटेल्स
HIGHLIGHTS

IRCTC Ewallet है यह एक ऐसा सिस्टम है जिससे आप एडवांस में अपनी टिकट के पैसे जमा कर सकते हैं।

IRCTC Ewallet पर रजिस्टर करने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन फीस जमा करनी होगी जो कि, रिफंड नहीं की जाएगी।

IRCTC Ewallet से आप बुकिंग्स को कैंसल भी कर सकते हैं।

IRCTC के बारे में आपने जरूर सुना होगा और यकीनन रेलवे टिकेट्स बुक करने के लिए इसका उपयोग भी करते होंगे। इसके कुछ पेमेंट ऑप्शंस के बारे में आप जानते होंगे लेकिन इसकी पेमेंट के लिए एक नया ऑप्शन जारी किया गया है जिसका नाम IRCTC Ewallet है यह एक ऐसा सिस्टम है जिससे आप एडवांस में अपनी टिकट के पैसे जमा कर सकते हैं। इसी के बारे में आज हम यहाँ चर्चा करेंगे और देखेंगे कि यह अन्य पेमेंट ऑप्शंस से किस तरह और कितना बेहतर है। 

IRCTC Ewallet:

IRCTC Ewallet एक सिस्टम है जिसके माध्यम से आप IRCTC की टिकेट्स बुक करते समय एडवांस में पैसे जमा कर सकते हैं और IRCTC पर उपलब्ध अन्य पेमेंट ऑप्शंस के साथ इसे भी एक पेमेंट ऑप्शन की तरह उपयोग कर सकते हैं। 

IRCTC Ewallet रजिस्ट्रेशन:

  • IRCTC eTicketing वेबसाइट पर अपने यूजर नेम और पासवर्ड के साथ लॉग-इन करें।
  • "IRCTC eWallet" के अंदर "Register Now" पर क्लिक करें। 
  • IRCTC eWallet पर रजिस्टर करने के लिए यूजर के पास PAN Card या आधार कार्ड को वेरिफाई करने का एक ऑप्शन आएगा।
  • बुकिंग के समय लेनदेन के लिए एक ट्रांजैक्शन पासवर्ड बनाएँ और दिए गए टेक्स्ट बॉक्स में उस पासवर्ड को दोबारा कन्फर्म करें। 
  • दी गई पेमेंट ऑप्शंस की लिस्ट में से वह बैंक चुनें जिससे आप रजिस्टेशन फीस की पेमेंट करना चाहते हैं। 
  • आपको यहाँ जानकारी के लिए बता देते है कि रजिस्टेशन फीस रिफंड नहीं की जाएगी। 
  • पेमेंट करने के बाद यूजर्स लॉग-आउट हो जाएंगे और उन्हें एक सक्सेसफुल रजिस्ट्रेशन का मेसेज मिलेगा। वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद, IRCTC Ewallet की रजिस्ट्रेशन फीस की पेमेंट करने के लिए एक पमेंट पेज खुल जाएगा। 

IRCTC Ewallet डिपॉजिट:

  • अपना यूजरनेम और पासवर्ड एंटर करके वेबसाइट पर लॉग-इन करें। 
  • IRCTC Ewallet अकाउंट में पैसे जमा करने के लिए लेफ्ट नेविगेशन बार पर दिए गए  ‘IRCTC Ewallet DEPOSIT’ लिंक पर क्लिक करें। जितना अमाउंट आज जमा करना चाहते हैं उसे एंटर करें और अकाउंट को दोबारा कन्फर्म करें। एंटर किया गया अमाउंट मिनिमम सीमा से अधिक और मैक्सिमम सीमा से कम होना चाहिए। 
  • ड्रॉपडाउन लिस्ट में से पेमेंट ऑप्शन सिलेक्ट करें और पेमेंट के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें। 
  • यूजर्स Rs 100 तक का मिनिमम अमाउंट जमा कर सकते हैं और अकाउंट में Rs 10,000 तक का मैक्सिमम अमाउंट रख सकते हैं। 
  • यूजर्स सिर्फ 100-100 रुपये का अमाउंट ही एक बार में जमा कर सकते हैं। 
  • अमाउंट जमा होने के बाद, आपके पास सक्सेसफुल डिपॉजिट का मेसेज भेज दिया जाएगा। 

रेलवे टिकट बुक करने के लिए IRCTC Ewallet को पेमेंट ऑप्शन के रूप में भी उपयोग किया जा सकता है:

जब यूजर्स टिकट बुक करने के लिए पेमेंट गेटवे पेज पर पहुँचेंगे तो अन्य पेमेंट ऑप्शंस के साथ  IRCTC Ewallet भी पेमेंट ऑप्शन के रूप में देखने को मिलेगा। पेमेंट पेज पर आपको ट्रांजैक्शन पासवर्ड सबमिट करना होगा जहां आप IRCTC Ewallet अकाउंट का बैलेंस भी देख सकते हैं। इस अकाउंट से आपकी पेमेंट डेबिट हो जाएगी और OTP सबमिट करने के लिए एक नया पेज खुल जाएगा। अब आपके रजिस्टर्डर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा गया OTP सबमिट करना होगा जिससे लेनदेन की पुष्टि हो सके। 

IRCTC Ewallet द्वारा बुकिंग्स को कैंसल भी किया जा सकता है:

  • “My Transaction” में “Booked Ticket History” लिंक पर जाकर बुक की हुई टिकट को कैंसल कर सकते हैं। 
  • ट्रांजैक्शन ID पर क्लिक करके आप लेनदेन की डीटेल्स भी देख सकते हैं। 

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo