रेल यात्रियों को तोहफा! अब बिना कैंसलेशन चार्ज दिए बदलें ट्रेन टिकट की तारीख, जानें कैसे काम करता है ये नया नियम
Train Ticket Rule Change: ट्रेन का कन्फर्म टिकट कैंसिल कराने पर कटने वाले पैसों से अगर आप भी परेशान हैं तो भारतीय रेलवे आपके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी लेकर आया है. अब आपको अपनी यात्रा की तारीख बदलने के लिए टिकट कैंसिल करने और कैंसलेशन चार्ज देने की जरूरत नहीं पड़ेगी. रेलवे जल्द ही एक नया फीचर लाने जा रहा है, जिससे आप अपने कन्फर्म टिकट की तारीख को ऑनलाइन ही बदल पाएंगे.
Surveyरेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खुद इस बात की घोषणा की है. उम्मीद है कि यह सुविधा जनवरी 2026 से शुरू हो जाएगी. आइए, जानते हैं कि यह नया नियम कैसे काम करेगा और इससे आपको कितना फायदा होगा.
क्या है टिकट कैंसिल करने का मौजूदा नियम?
फिलहाल, अगर आपके ट्रैवल प्लान में कोई बदलाव होता है तो आपके पास अपने कन्फर्म टिकट को कैंसिल करने और फिर एक नया टिकट खरीदने के अलावा कोई चारा नहीं होता. इस प्रोसेस में आपको भारी-भरकम कैंसलेशन चार्ज देना पड़ता है.
उदाहरण के लिए, अगर आप ट्रेन छूटने से 48 से 12 घंटे पहले टिकट कैंसिल करते हैं, तो किराए का 25% हिस्सा कट जाता है. और अगर आप इसके बाद कैंसिल करते हैं, तो यह कटौती 50% तक हो जाती है, जिससे आपकी जेब पर सीधा असर पड़ता है.
कैसे काम करेगा नया ‘रीशेड्यूल’ फीचर?
जनवरी 2026 से, आपको IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर ‘रीशेड्यूल’ या तारीख बदलने का एक नया ऑप्शन मिलेगा. यह प्रोसेस बहुत आसान होगा.
- आपको अपने IRCTC अकाउंट में लॉग इन करना है और अपनी मौजूदा बुकिंग को चुनना है.
- इसके बाद, आपको यात्रा की एक नई तारीख चुनने का ऑप्शन मिलेगा.
- सिस्टम रियल-टाइम में उस तारीख को सीटों की उपलब्धता की जांच करेगा.
- अगर नई तारीख पर किराया ज्यादा है, तो आपको सिर्फ अंतर की राशि का भुगतान करना होगा.
- अगर किराया उतना ही या उससे कम है, तो आपसे कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा और आपका टिकट तुरंत अपडेट हो जाएगा.
रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि यह बदलाव उन यात्रियों के लिए समय और पैसा, दोनों बचाएगा जो अक्सर काम या व्यक्तिगत कारणों से यात्रा करते हैं. यह भारतीय रेलवे के चल रहे डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन का ही एक हिस्सा है. आपको याद दिला दें कि हाल ही में रेलवे ने टिकटिंग सिस्टम में सुधार के लिए कुछ और बड़े बदलाव भी किए हैं. इसमें 1 अक्टूबर से बुकिंग के पहले 15 मिनट में आधार ऑथेंटिकेशन को अनिवार्य करना शामिल है.
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile