लाखों लैपटॉप-पीसी पर मंडराया खतरा! मोदी सरकार ने जारी की चेतावनी, फौरन करें ये काम

लाखों लैपटॉप-पीसी पर मंडराया खतरा! मोदी सरकार ने जारी की चेतावनी, फौरन करें ये काम

Microsoft के Windows और Office इस्तेमाल करने वालों के लिए भारतीय सरकार ने एक बड़ा अलर्ट जारी किया है. देश में करोड़ों लोग Windows ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल अपने PC और लैपटॉप पर करते हैं और Office सूट के जरिए Word, Excel और PowerPoint जैसे ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

लेकिन अब सरकार ने चेतावनी दी है कि इन प्रोडक्ट्स में खतरनाक सिक्योरिटी खामियां सामने आई हैं, जिनका फायदा उठाकर हैकर्स सिस्टम पर हमला कर सकते हैं. भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम यानी CERT-In ने अगस्त 2025 में जारी अपने बुलेटिन में विस्तार से बताया है कि किस तरह ये खामियां यूजर्स के लिए बड़ा खतरा बन सकती हैं.

लाखों लैपटॉप निशाने पर

रिपोर्ट के मुताबिक इन सिक्योरिटी इश्यूज की वजह से लाखों Windows PC और लैपटॉप हैकिंग अटैक के शिकार हो सकते हैं. CERT-In ने साफ कहा है कि ये कमजोरियां Microsoft के कई प्रोडक्ट्स को प्रभावित कर रही हैं, जिनमें Windows और Office के साथ-साथ बिजनेस के लिए इस्तेमाल होने वाले अन्य टूल भी शामिल हैं.

CERT-In का कहना है कि इन सिक्योरिटी बग्स का फायदा उठाकर हैकर्स सिस्टम पर रिमोट कोड एक्सिक्यूशन कर सकते हैं. इसके अलावा वे सिक्योरिटी फीचर्स को बायपास कर सकते हैं या यूजर्स के संवेदनशील डेटा तक पहुंच सकते हैं. साथ ही सिस्टम सेटिंग्स से छेड़छाड़ कर सकते हैं, स्पूफिंग अटैक कर सकते हैं और यहां तक कि डिनायल ऑफ सर्विस जैसी स्थिति भी पैदा कर सकते हैं.

यानी इन कमजोरियों की वजह से न सिर्फ पर्सनल यूजर्स बल्कि बड़ी कंपनियां और सरकारी सिस्टम भी खतरे में आ सकते हैं. सरकारी अलर्ट में बताया गया है कि ये कमजोरियां Microsoft Windows, Microsoft Office, Microsoft Dynamics, SQL Server, System Center, Azure, Developer Tools, Server Software, Device Apps, Open Source Software और यहां तक कि Extended Security Updates (ESU) वाले पुराने प्रोडक्ट्स तक फैली हुई हैं.

Windows 10 का सपोर्ट जल्द होगा खत्म

Microsoft जल्द ही Windows 10 को सपोर्ट देना बंद करने वाला है, और मौजूदा Windows 11 भी इस खतरे की लिस्ट में शामिल हैं. इसका मतलब है कि लाखों कंप्यूटर और सर्वर हैकिंग की जद में आ सकते हैं. कंपनियों के लिए यह रिस्क और भी बड़ा है, क्योंकि किसी भी तरह की सेंधमारी उन्हें रैनसमवेयर अटैक और डेटा चोरी का शिकार बना सकती है. वहीं आम यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी पर भी इसका सीधा असर पड़ेगा.

माइक्रोसॉफ्ट ने इस मामले को लेकर यूजर्स को नोटिफिकेशन भेजे हैं और अगस्त 2025 के लिए अपडेट्स जारी किए हैं. कंपनी का कहना है कि उसने इन कमजोरियों की पहचान कर ली है और इन्हें दूर करने के लिए पैच उपलब्ध करा दिए हैं. ऐसे में सरकार और कंपनी दोनों की ओर से सलाह दी गई है कि सभी यूजर्स तुरंत अपने सिस्टम को अपडेट करें.

Windows यूजर्स फौरन करें ये काम

Windows यूजर्स को Settings में जाकर Auto Update को ऑन करना चाहिए और सिस्टम को रीबूट करके नया वर्जन इंस्टॉल करना चाहिए. इसी तरह Microsoft ने अन्य प्रोडक्ट्स के लिए भी डिटेल्ड अपडेट गाइड जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि किन-किन प्रोडक्ट्स को अपडेट करना जरूरी है.

यानी अगर आप चाहते हैं कि आपका सिस्टम और डेटा सुरक्षित रहे, तो तुरंत अपडेट इंस्टॉल करें और सिक्योरिटी गाइडलाइन्स का पालन करें. सरकार ने साफ कर दिया है कि इस मामले को हल्के में लेना खतरनाक साबित हो सकता है.

यह भी पढ़ें: Jio के छक्के छुड़ाने Airtel दोबारा लाया ये प्लान, 1.5GB डेली डेटा के साथ कई बेनिफिट्स, जान लें सभी फायदे

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo