आईबॉल स्लाइड i701, विंडोज 8.1 टैब लॉन्च कीमत: Rs. 4,999

HIGHLIGHTS

आईबॉल का यह नया आईबॉल स्लाइड i701 शायद भारतीय बाज़ार में विंडोज 8.1 के साथ सबसे किफ़ायती टैब है.

आईबॉल स्लाइड i701, विंडोज 8.1 टैब लॉन्च कीमत: Rs. 4,999

आईबॉल ने अपने विंडोज 8.1 से लैस आईबॉल स्लाइड i701 टेबलेट की घोषणा की है. यह विंडोज 10 में अपग्रेड हो सकता है. इस टेबलेट में 7-इंच की एचडी IPS डिस्प्ले है, इसके साथ ही यह क्वाड-कोर इंटेल एटम प्रोसेसर पर काम करता है. इसके साथ ही इसमें आपको 1GB  की रैम मी रही है. इस टेबलेट की कीमत Rs. 4,999 है, और यह आज से सभी रिटेल स्टोर्स और ई-कॉमर्स साइट्स से मिलना आरम्भ हो जाएगा.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इसके साथ ही इस टेबलेट में आपको 2 मेगापिक्सेल का रियर और VGA फ्रंट फेसिंग कैमरा मिल रहा है. इसके अलावा यह 16GB इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध होगा, और इसे आप 32GB तक एक्सपैंड भी कर सकते हैं. इसके कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 3G (डोंगल के द्वारा), वाई-फाई 802.11b/g/n, ब्लूटूथ 4.0, माइक्रो एचडीएमआई और माइक्रोयूएसबी है. इसके साथ ही आपको इसमें एक 3200mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है.

आईबॉल के डायरेक्टर, संदीप पारसरामपुरिया ने कहा कि, “हमें बड़ी ख़ुशी यह इस बात की घोषणा करते हुए की हमने इंटेल और माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर एक टेबलेट आईबॉल स्लाइड i701 लॉन्च किया है. यह दुनिया का पहला आर्थिक विंडोज टेबलेट है, जिसकी कीमत Rs. 4,999 है.”

अपनी कीमत की वजह से यह टेबलेट बड़ी उंचाइयां छूने वाला है और कुछ नया तो जरुर करने वाला है. कंपनी बहुत दिनों के बाद टेबलेट सेगमेंट में आई है. इस साल आईबॉल को भारत का सबसे बढ़िया टेबलेट ब्रांड चुना गया था. IDC की एक रिपोर्ट कहती है कि, “आईबॉल ने भारतीय बाज़ार पर चौथे क्वार्टर (अक्टूबर-दिसम्बर) 2014 में अपना कब्ज़ा रखा, और सैमसंग को भी पीछे छोड़ दिया. कंपनी के मार्केट शेयर 4.5 pc से उठकर 15.6 pc पर पहुँच गए थे. जबकि सैमसंग के शेयर्स के गिरावट आई थी और यह 17.9 pc से गिरकर 12.9 pc पर आ गया था.”

आईबॉल ने अपने कम कीमत के विंडोज 8.1 स्लाइड i701 से पहले भी एक विंडोज टेबलेट लॉन्च किया था, WQ149 जिसकी कीमत Rs. 24,999 थी. यह 2-in-1 हाइब्रिड टेबलेट मैग्नेटिक पोगो पिन कीबोर्ड के साथ आया था, जिसमें एक समेकित टचपैड भी था. यह टेबलेट दुनिया भर में Rs. 24,999  में सेल हुआ. इसके साथ आईबॉल का एक और टेबलेट बाज़ार में उपलब्ध है जिसका नाम है स्लाइड WQ32, और यह आपको Rs. 9,290 में मिलेगा.

Kul Bhushan
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo