Facebook Avatar: आप फेसबुक पर ऐसे बना सकते हैं अपना खुद का Avatar, जानिये कैसे?

Facebook Avatar: आप फेसबुक पर ऐसे बना सकते हैं अपना खुद का Avatar, जानिये कैसे?
HIGHLIGHTS

Facebook Avatar को अभी हाल ही में US, Australia, New Zealand, Europe और Canada जैसे देशों में उपलब्ध कराया गया था

हालाँकि अब फेसबुक अवतार को सबसे बड़े बाजार यानी भारत में भी पेश कर दिया गया है

फेसबुक ने मंगलवार को भारत में एक नया फीचर 'Avatars' की शुरुआत की है, जो उपयोगकर्ताओं को एक डिजिटल Avatar बनाने की आज़ादी दे रहा है, जो मुख्य रूप से यूजर्स का एक प्रतिनिधि होगा और टिप्पणियों, मैसेंजर चैट या व्हाट्सएप पर आप इस Avatar को साझा कर सकते हैं। भारत के यूजर्स अपने लिए विशेष रूप से कस्टमाइज किए गए विभिन्न प्रकार के चेहरे, हेयर स्टाइल और आउटफिट्स में से एक अवतार, एक कार्टून जैसा वर्जन बना सकते हैं।

अवतार निर्माता लोगों को कस्टमाइज करने में सक्षम बनाता है कि वे चेहरे के फीचर्स, हेयर और आउटफिट जैसे कई आयामों में खुद को कैसे प्रेजेंट करना चाहते हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा, "इस निर्माता को आपके एफबी ऐप में बुकमार्क से, साथ ही टिप्पणी संगीतकार से भी एक्सेस किया जा सकता है। अवतार निर्माता को किसी और के अवतार से एक्सेस करना आसान है।"

कैसे बनाएं एक Facebook Avatar?

  • इसके लिए आपको सबसे पहले एंड्राइड में गूगल प्ले स्टोर पर जाकर या एप्प स्टोर पर जाकर अपने फेसबुक मोबाइल एप्प को अपडेट करना जरुरी है।
  • इसके बाद आपको एंड्राइड में फेसबुक एप्प में जाने के बाद हैमबर्गर मेनू पर टैप करना है, जो आपको टॉप राईट कॉर्नर पर मिलने वाला है।
  • इसके अलावा अगर आप iOS का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको यह हैम बर्गर मेनू बॉटम राईट कॉर्नर पर नजर आने वाला है।
  • इसके बाद आपको See More Option पर जाने के लिए स्क्रोल डाउन करना है।
  • इसके बाद आपको अवतार ऑप्शन पर टैप करना है।
  • अब आप यहाँ अपने लिए एक Facebook Avatar को बना सकते हैं, ऐसा भी कहा जा सकता है कि आप इसे कस्टमाइज कर सकते हैं। 
  • यहाँ से आप हेयरस्टाइल का चुनाव कर सकते हैं, फेस की शेप का चुनाव कर सकते हैं, फेस लाइन्स आदि के अलावा आप यहाँ से अन्य बहुत कुछ चुनाव कर सकते हैं। 
  • एप्प के पास कई कस्टमाइजिंग फीचर्स हैं, जिनका इस्तेमाल आप कर सकते हैं। और अपने पसंद के Facebook Avatar का निर्माण कर सकते हैं। 
  • आपको अपने अवतार के लिए एक बॉडी शेप का भी चुनाव करना होगा।
  • जब आप सभी कस्टमाइजेशन को पूरा कर सकते हैं, इसके बाद आपको टॉप राईट कॉर्नर पर नजर आ रहे Done ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद एप्प आपके Avatar को आपके अनुसार बना देने वाला है, हालाँकि यह आपको कुछ टिप्स भी प्रदान करने वाला है कि आखिर आप कैसे अपने अवतार को इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपसे एक Pose को चुनने के लिए कहा जाता है, आप इसे अपने फीड पर भी शेयर कर सकते हैं। हालाँकि यहाँ एक ऑप्शन यह भी है कि आप इस स्टेप को स्किप भी कर सकते हैं।
  • हालाँकि आप अपनी फीड पर इस फेसबुक अवतार को इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo