अक्सर भूल जाते हैं ड्राइविंग लाइसेन्स साथ रखना तो ऐसे हमेशा फोन में रखें इसकी कॉपी

अक्सर भूल जाते हैं ड्राइविंग लाइसेन्स साथ रखना तो ऐसे हमेशा फोन में रखें इसकी कॉपी
HIGHLIGHTS

DigiLocker आएगा आपके काम

mParivahan App भी ड्राइविंग लाइसेन्स कैरी करने में आएगा काम

जानें कैसे अपने स्मार्टफोन में रख सकते हैं ड्राइविंग लाइसेन्स की कॉपी

आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस (driving licence) की कॉपी को अपने फोन में बड़ी आसानी से आजकल के तकनीकी दौर में अपने स्मार्टफोन (smartphone) में हमेशा के लिए अपने साथ रख सकते हैं, या इसके अलावा आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस (driving licence) को फिजिकल तौर पर अपने साथ न रखकर, क्योंकि कई बार इसके कहीं गुम होने का डर आपको रहता है। तो आप इसकी एक सॉफ्ट कॉपी भी डाउनलोड कर सकते हैं। सरकार की ओर से आपको ऐसे कई ऑप्शन दिए जा रहे हैं जिनके माध्यम से आप अपने लाइसेंस की कॉपी को अपने स्मार्टफोन (smartphone) में रख सकते हैं, यानी हमेशा अपने साथ अपने ड्राइविंग लाइसेंस (driving licence) को रख सकते हैं। ऐसा आप यानी कि आप या तो अपने फोन में अपने ड्राइविंग लाइसेंस को सेव करके कर सकते हैं, या DigiLocker या mParivahan App की मदद से अपने ड्राइविंग लाइसेंस (driving licence) की सॉफ्ट कॉपी (soft copy) को अपने साथ रख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: अब सीधा गूगल से पता करें अपनी इंटरनेट स्पीड, बस करना होगा ये काम

driving license

यह बड़ा ही आसान और आपके लिए बेहद ही सरल भी है क्योंकि कई बार हम रोड़  पर जाते हुए अपने ड्राइविंग लाइसेंस ((driving licence) ) को अपने साथ ले जाना भूल जाते हैं और हमारे ट्रैफिक पुलिस की ओर से चालान भी किया जा सकता है। ऐसे में अपने स्मार्टफोन में अपने ड्राइविंग लाइसेंस (driving licence) को रखना आपके लिए बेहद ही आसान और सबसे अच्छा उपाए हो सकता है। ऐसा करने से आपके ड्राइविंग लाइसेंस (driving licence) के कहीं खो जाने या चोरी हो जाने की भी संभावना कम हो जाती है।

यह भी पढ़ें: Flipkart से आज realme 9 5G को खरीद सकते हैं पूरे Rs 5000 के डिस्काउंट के साथ, जानें कैसे मिलेगा ऑफर

आपको बता देते है कि साल 2018 में सरकार की ओर से एक एडवाइजरी सभी राज्यों को दी गई थी कि वह DigiLocker और mParivahan App में स्टोर किये गए Driving License और व्हीकल रजिस्ट्रेशन को एक्सेप्ट करें। यह इसलिए भी किया गया था क्योंकि आप अपने साथ अपने फिजिकल ड्राइविंग लाइसेंस (driving licence) को ले जाने से बच जाए और आपका ड्राइविंग लाइसेंस और व्हीकल रजिस्ट्रेशन (vehicle registration) यानी RC हमेशा अपने साथ अपने स्मार्टफोन में ही रख पायें। आइये जानते है कि आखिर आप कैसे अपने स्मार्टफोन में अपने ड्राइविंग लाइसेंस को रख सकते हैं, या कैसे इसकी यानी ड्राइविंग लाइसेंस की सॉफ्ट कॉपी को डाउनलोड कर सकते हैं। 

कैसे अपने स्मार्टफोन में रखें अपना ड्राइविंग लाइसेंस या कैसे डाउनलोड करें ड्राइविंग लाइसेंस की सॉफ्ट कॉपी

हालाँकि शुरुआत करने से पहले आपको इस बात को सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि आपके पास DigiLocker पर एक अकाउंट होना जरुरी है, अगर आपके पास यह अकाउंट नहीं है तो आप अपने मोबाइल नंबर (Mobile number) और आधार कार्ड (Aadhaar Card) की मदद से इस अकाउंट को बना सकते हैं। अब यह इस्तेमाल करने के लिए तैयार है।

यह भी पढ़ें: इस हफ्ते OTT और थिएटर पर रिलीज़ हो चुकी हैं डीप वॉटर, जलसा और…

  • सबसे पहले DigiLocker Site पर जाएँ और साइन-इन करें ऐसा आप अपने यूजरनेम या सिक्स-डिजिट पिन से कर सकते हैं।
  • अब आपको एक वन टाइम पासवर्ड यानी OTP इसी नंबर पर मिलने वाला है।
  • जब आप साइन-इन कर लेते हैं तो आपको Get Issued Documents बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको सर्च बार में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए सर्च करना है।
  • अब आपको अपने स्टेट का चुनाव करना है, हालाँकि आप यहाँ ऑल स्टेट्स ऑप्शन का भी चुनाव कर सकते हैं।
  • अब आपको अपने ड्राइविंग लाइसेंस नंबर को दर्ज करना होगा, अब आपको Get Document बटन पर क्लिक करना है। हालाँकि यहाँ आपको एक बात का और ध्यान रखना है कि आपको उस चेकबॉक्स पर क्लिक करना है जो आपसे कंसेंट मांग रहा है कि आप इस डॉक्यूमेंट को DigiLocker के साथ शेयर कर रहे हैं।
  • अब DigiLocker की ओर से आपके ड्राइविंग लाइसेंस को ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की ओर से फेच किया जाने वाला है। 
  • अब आप अपने इस ड्राइविंग लाइसेंस को Issued Documents लिस्ट में जाकर देख सकते हैं।
  • अब आप इस ड्राइविंग लाइसेंस को बड़ी ही आसानी से एक सॉफ्ट कॉपी के तौर पर डाउनलोड कर सकते हैं, ऐसा आपको मात्र PDF बटन पर क्लिक करके करना है।
  • अब आपको आपका ड्राइविंग लाइसेंस आपके फोन में मिल जाने वाला है।

हालाँकि आप ऐसा ही कुछ mParivahan App पर जाकर भी कर सकते हैं। इसे आप गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं, आपको यहाँ साइन-इन करने के बाद आपका ड्राइविंग लाइसेंस ऐप के डैशबोर्ड पर ही देखने को मिल जाने वाला है। ऐसा आप उस स्थिति में भी कर सकते हैं जब आपको DigiLocker पर यह अकाउंट नहीं बनाना है या आप इसे अपनी जानकारी नहीं देना चाहते हैं।   

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo