Flipkart से आज realme 9 5G को खरीद सकते हैं पूरे Rs 5000 के डिस्काउंट के साथ, जानें कैसे मिलेगा ऑफर

Flipkart से आज realme 9 5G को खरीद सकते हैं पूरे Rs 5000 के डिस्काउंट के साथ, जानें कैसे मिलेगा ऑफर
HIGHLIGHTS

फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर सेल में उपलब्ध है realme 9 5G

realme 9 5G को खरीद सकते हैं दो वेरिएंट में

HDFC कार्ड से पेमेंट करने पर फ्लिपकार्ट (Flipkart) दे रहा है Rs 1000 का इंस्टेंट डिस्काउंट

अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने वाले हैं तो हम यही सलाह देंगे कि फ्लिपकार्ट (Flipkart) और अमेज़न (Amazon) जैसे बड़े ई-कॉमर्स पार्टनर्स पर कुछ अच्छी डील्स और बैंक ऑफर तलाश लें। लेकिन अगर आपने सोच रखा है कि आपको रियलमी 9 5जी (realme 9 5G) फोन (phone) खरीदना है तो ये कुछ कमाल की डील्स (deals) आपको ज़रूर पसंद आने वाली हैं।

यह भी पढ़ें: इस हफ्ते OTT और थिएटर पर रिलीज़ हो चुकी हैं डीप वॉटर, जलसा और…

रियलमी 9 5जी की कीमत व ऑफर (realme 9 5G Price and Offer)

रियलमी 9 5जी (realme 9 5G) दो वेरिएंट में आता है। एक वेरिएंट में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मिल रहा है जबकि दूसरे में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मिल रहा है। अगर हम बात करें 4GB वेरिएंट की तो इसे फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर Rs 18,999 MRP पर Rs 4000 डिस्काउंट के साथ सेल (sell) किया जा रहा है जिससे इसकी कीमत Rs 14,999 हो जाती है। वहीं बात करें 6GB वेरिएंट की तो इसके इसकी MRP Rs 20,999 है लेकिन इसे Rs 3500 के डिस्काउंट (discount) के बाद Rs 17,499 में सेल किया जा रहा है। इतना ही नहीं, अगर आप HDFC बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो Rs 1000 का इंस्टेंट डिस्काउंट (instant discount) भी पा सकते हैं। यहां से खरीदें

realme 9 5g

रियलमी 9 5जी स्पेसिफिकेशन (realme 9 5G Specifications)

Realme 9 5G Stargaze White और Meteor Black रंगों वाले ऑप्शन्स में पेश किया गया है। इतना ही नहीं, फोन में 6.5 इंच की एलसीडी स्क्रीन है जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैंपलिंग रेट, FHD+ रेजोल्यूशन और 16MP सेल्फी स्नैपर के लिए लेफ्ट कॉर्नर कटआउट है। बैक पर एक 48MP प्राइमरी कैमरा, 2MP (4cm) मैक्रो सेंसर और 2MP B/W सेंसर वाला कैमरा सेटअप है। फोन में आपको एक 5000mAh की बैटरी (18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ) दी गई है। 

यह भी पढ़ें: भारत में शुरू हुई OnePlus 10R की टेस्टिंग, अप्रैल में भारत और चीन में होने वाला है लॉन्च

इसके अलावा यह फोन 6GB तक LPDDR4x रैम और 128GB UFS 2.1 स्टोरेज के साथ आता है, इस फोन में आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 SoC दिया गया है। इसके अलावा, फोन में आपको डुअल सिम, 3.5 मिमी हेडफोन जैक, 5GB तक वर्चुअल रैम, डुअल-मोड 5G, एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर, ब्लूटूथ 5.1, वाईफाई आदि भी मिल रहे हैं।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo