Mobile Number Portability के लिए TRAI की और से जारी हुए नए रूल, कैसे पोर्ट करें अपना नंबर और चार्ज

Mobile Number Portability के लिए TRAI की और से जारी हुए नए रूल, कैसे पोर्ट करें अपना नंबर और चार्ज
HIGHLIGHTS

Mobile Number Portability पर सामने आये TRAI के नए रूल्स: इन नए रूल्स के तहत TRAI की ओर से सामने आया है कि मोबाइल नंबर को पोर्ट करने में अब लगभग 5 दिन का समय लगने वाला है

अभी तक लगने वाले समय की अगर चर्चा करें इसमें लगभग 15 दिन का समय लगता था

आइये जानते हैं कि आखिर नई MNP प्रोसेस है क्या और आप कैसे अपने मोबाइल नंबर को पोर्ट कर सकते हैं

Mobile Number Portability पर सामने आये TRAI के नए रूल्स: पहले के मुकाबले अब आप अपने मोबाइल नंबर कम समय में ही पोर्ट कर सकते हैं, ऐसा भी कहा जा सकता है कि जो समय मोबाइल नंबर को पोर्ट करने में पहले लगता है, उससे कम समय में ही TRAI के नए रूल्स के बाद यह काफी कम समय में ही हो जाने वाला है। TRAI की ओर से कहा गया है कि मोबाइल नंबर को पोर्ट करने में पहले 15 तक का समय लगता था, हालाँकि अब इसमें मात्र 5 दिन का ही समय लगने वाला है। आपको बता देते हैं कि यह नए रूल्स 16 दिसम्बर यानी आज से लागू हो गए हैं। आइये जानते हैं नए MNP रूल्स के बारे में…

Mobile Number Portability क्या है?

मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी किसी भी यूजर को अपने नंबर को एक ऑपरेटर से दूसरे ऑपरेटर तक ले जाने में मदद करता है। हालाँकि इस प्रोसेस में यूजर का मोबाइल नंबर पोर्ट के बाद भी वही रहता है, जो पोर्ट करने से पहले था।

अलग अलग नेटवर्क पर नंबर पोर्ट करने में कितना समय लगेगा?

हालाँकि सबसे बड़े बदलाव के रूप में TRAI के नए रूल्स में देखा गया है कि इसमें आपके नंबर को पोर्ट करने में पहले के मुकाबले काफी कम समय लगने वाला है। इसी कारण इस बार मोबाइल नंबर को पोर्ट करना भी काकी आसान हो गया है। अभी तक इस प्रोसेस में लगभग 15 दिनों का समय लगता था। हालाँकि अब यह घटकर मात्र 5 दिन ही रह गया है। 

इसके अलावा आपको यह भी बता देते हैं कि TRAI के नए रूल्स के हिसाब से एक ही सर्कल या LSA में किसी अन्य नेटवर्क पर अगर आप नंबर पोर्ट करते हैं तो इसमें मात्र 3 दिनों का ही समय लगने वाला है। हालाँकि किसी अन्य LSA में अगर आप मोबाइल नंबर पोर्ट करते हैं तो आपको बता देते हैं कि इसमें लगभग 5 दिनों का समय लगने वाला है। हालाँकि अगर हम जम्मू और कश्मीर के अलावा असम और नार्थ ईस्ट सर्विस एरिया आदि की बात करें तो यहाँ अभी भी मोबाइल नंबर पोर्ट करने में 15 दिनों का ही समय लगने वाला है। 

कैसे पोर्ट करें अपना मोबाइल नंबर?

  1. अगर आप किसी अन्य नेटवर्क पर जाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए UPC यानी यूनीक पोर्टिंग कोड की जरूरत होने वाली है। 
  2. अब यहाँ सवाल उठता है कि आखिर आपको UPC मिलेगा कहाँ से।
  3. दरअसल आपको बता देते हैं कि आपको इस UPC नंबर को जेनेरेट करना होता है, इसके लिए आपको अपने मोबाइल नंबर से PORT लिखकर अपने 10 अंकों के मोबाइल नंबर को दर्ज करना है, और इसे 1900 पर भेज देना है। 
  4. इसके बाद आपको SMS के द्वारा ही एक UPC मिलने वाला है, यह कोड चार दिनों के लिए सभी LSA में चल सकता है। हालाँकि जम्मू और कश्मीर, असम, और नार्थ ईस्ट LSA में यह UPC 30 दिनों के लिए मान्य रहता है। 
  5. इस नंबर यानी कोड के मिल जाने के बाद यूजर को जिस नेटवर्क पर वह जाना चाहता है, वहां के कस्टमर केयर से बात करनी होगी। 
  6. इसके बाद आपको एक CAF यानी कस्टमर एक्यूजीशन फॉर्म के साथ एक पोर्टिंग कोड को भी भरना होगा। इसके बाद यूजर्स को एक पेमेंट करना होगा, और अपना KYC भी यहाँ देना होगा।
  7. जैसे ही आपके डाक्यूमेंट्स सबमिट हो जाते हैं तो आपको एक नई सिम इशू कर दी जाती है, इसके बाद यूजर को एक मैसेज आता है, जो उसे पोर्टिंग रिक्वेस्ट के सबमिट होने की जानकारी देता है। 
  8. इस मैसेज में आपको अन्य डिटेल्स जैसे पोर्टिंग का समय और तारीख के बारे में भी जानकारी मिलती है। 

क्या देना होगा चार्ज?

हर एक पोर्टिंग रिक्वेस्ट के लिए आपसे Rs 6.46 पैसे लिए जाने वाला हैं। इसके अलावा TRAI के अनुसार आपके नंबर पर सभी सेवा रात के समय में लगभग चार घंटों के लिए बंद रहने वाली है, यह पोर्टिंग की डेट पर ही होने वाला है। 

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo