UPI ऐप में बिना पिन डाले कर पाएंगे पेमेंट, जानिए कैसे काम करेगा ये जबरदस्त फीचर, साथ में हो गए ये 3 बड़े बदलाव

UPI ऐप में बिना पिन डाले कर पाएंगे पेमेंट, जानिए कैसे काम करेगा ये जबरदस्त फीचर, साथ में हो गए ये 3 बड़े बदलाव

UPI से पेमेंट करना हमारी आदत बन चुका है, लेकिन हर बार 4 या 6 अंकों का UPI पिन डालना कभी-कभी झंझट भरा लगता है. अब इसी झंझट को खत्म करने के लिए सरकार तीन नए फीचर्स लेकर आई है, जो आपके पेमेंट करने का तरीका हमेशा के लिए बदल देंगे. अब आप सिर्फ अपना फिंगरप्रिंट या चेहरा दिखाकर UPI पेमेंट कर पाएंगे.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इसके अलावा आप UPI ऐप से ही कैश भी निकाल सकेंगे. मुंबई में हुए ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 में इन तीन बड़े बदलावों की घोषणा की गई है. आइए, जानते हैं कि ये नए फीचर्स कैसे काम करेंगे और इससे आपकी जिंदगी कितनी आसान होने वाली है.

UPI पिन की झंझट खत्म!

अब आपको UPI ट्रांजैक्शन को ऑथराइज करने के लिए बार-बार UPI पिन डालने की जरूरत नहीं होगी. आप अपने स्मार्टफोन के फिंगरप्रिंट सेंसर या फेस अनलॉक का इस्तेमाल करके ही पेमेंट को मंजूरी दे पाएंगे. यह फीचर पूरी तरह से ऑप्शनल होगा, यानी आप चाहें तो पिन का इस्तेमाल जारी रख सकते हैं.

पेमेंट को सुरक्षित बनाने के लिए, बैंक इसे क्रिप्टोग्राफिक जांच के जरिए वेरिफाई करेंगे, जिससे आपके ट्रांजैक्शन न सिर्फ तेज होंगे, बल्कि पहले की तरह ही सुरक्षित भी रहेंगे.

डेबिट कार्ड और OTP के बिना सेट करें UPI पिन

दूसरा बड़ा बदलाव उन लोगों के लिए है जिन्हें UPI पिन सेट करने या भूल जाने पर रीसेट करने में दिक्कत आती थी. अब तक इसके लिए डेबिट कार्ड की डिटेल्स और OTP की जरूरत पड़ती थी. लेकिन अब, आप आधार-बेस्ड फेस ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करके यह काम कर पाएंगे. UIDAI के FaceRD ऐप के जरिए आपका चेहरा वेरिफाई होगा और आप आसानी से अपना पिन सेट या रीसेट कर सकेंगे. यह फीचर पहली बार UPI इस्तेमाल करने वालों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए ऑनबोर्डिंग को बेहद आसान बना देगा.

अब UPI से निकलेगा कैश

तीसरा और सबसे अनोखा फीचर है UPI के जरिए कैश निकालने की सुविधा. अब आप ‘UPI कैश पॉइंट्स’ (बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट टचपॉइंट्स) पर माइक्रो ATMs के जरिए पैसे निकाल सकेंगे. इसके लिए आपको बस एक डायनामिक QR कोड को स्कैन करना होगा और अपने UPI ऐप से ट्रांजैक्शन को ऑथराइज करना होगा.

यह सुविधा उन दूर-दराज और ग्रामीण इलाकों में कैश की पहुंच को बढ़ाएगी जहां ATM की कमी है. एम नागराजू ने भी कहा कि ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में डिजिटल पेमेंट को पहुंचाना अभी भी एक चुनौती है, और यह कदम वित्तीय समावेशन (financial inclusion) के लक्ष्य को पूरा करने में मदद करेगा.

यह भी पढ़ें: ज्यादातर लोग नहीं जानते फोन के ये सीक्रेट कोड्स, खोल कर रख देते हैं फोन के एक-एक राज, आखिरी वाला तो अपने रिस्क पर करें ट्राई!

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo