iPhone जैसी सिक्योरिटी Android में! कचरा हो जाएगा चोरी हुआ फोन, गूगल का धांसू फीचर
Google ने The Android Show: I/O Edition में Android 16, Wear OS 6, और Gemini फीचर्स की पहली झलक दिखाई. इस इवेंट में सबसे ज्यादा चर्चा Mobile Safety and Theft Protection फीचर की हुई. यह फैक्ट्री रिसेट प्रोटेक्शन (FRP) का अपग्रेडेड वर्जन है. यह फीचर Android 16 के साथ 2025 में रोलआउट होगा और चोरी हुए फोन्स को बेकार बनाने का दावा करता है.
वर्तमान में FRP तब एक्टिवेट होता है, जब कोई डिवाइस Recovery Mode या Google Find My Device के जरिए रीसेट किया जाता है. रीसेट के बाद फोन को सेटअप करने के लिए पुराने Google Account क्रेडेंशियल्स या Screen Lock की जरूरत होती है.
चोरी हुए फोन को मार्केट में बेचना होगा मुश्किल
यह सिस्टम चोरों को फोन री-यूज या सेकंड-हैंड मार्केट में बेचने से रोकता है. लेकिन, पिछले कुछ सालों में चोर Setup Wizard को बायपास करके इस सिक्योरिटी को चकमा दे रहे हैं. जिससे फोन सीमित रूप से काम करता है और बेचना आसान हो जाता है. Google का नया FRP अपग्रेड इस समस्या का समाधान करेगा. The Android Show में बताया गया कि Android 16 में सिस्टम खुद डिटेक्ट करेगा कि क्या सेटअप विजार्ड बायपास किया गया है.
अगर बायपास डिटेक्ट होता है तो सिस्टम ऑटोमैटिकली एक और Factory Reset ट्रिगर करेगा और यूजर को फिर से पुराने Google Account क्रेडेंशियल्स या Screen Lock डालने के लिए कहेगा.
गूगल ने स्क्रीनशॉट शेयर कर दिखाया डेमो
Google ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें लिखा है, “यह डिवाइस रीसेट हुआ लेकिन सेटअप के दौरान ऑथेंटिकेशन फेल हुआ. डिवाइस यूज करने के लिए, दोबारा रीसेट करें और पुराना स्क्रीन लॉक या गूगल अकाउंट क्रेडेंशियल्स डालें.” इसका मतलब है कि बिना सही ऑथेंटिकेशन के फोन बेसिक फंक्शन्स, जैसे Emergency Calls या Settings तक एक्सेस नहीं देगा. यह फोन को पूरी तरह बेकार बना देगा.
Google ने यह कन्फर्म नहीं किया कि यह Advanced FRP फीचर Android 16 के शुरुआती स्टेबल रिलीज में आएगा या साल के अंत में Quarterly Platform Release (QPR) के जरिए लेकिन यह फीचर चोरी की घटनाओं को कम करने में बड़ा रोल निभाएगा.
Android Authority के मुताबिक, यह अपग्रेड FRP को पहले से ज्यादा मजबूत बनाएगा क्योंकि सेटअप विजार्ड बायपास अब काम नहीं करेगा. Google का कहना है कि यह चोरों के लिए फोन बेचना मुश्किल कर देगा, क्योंकि बिना ऑथेंटिकेशन के डिवाइस अनयूजेबल होगा.
Android 16 में Theft Protection Suite के तहत और भी फीचर्स शामिल होंगे. उदाहरण के लिए, Identity Check फीचर, जो PIN या Password चोरी होने पर भी सिक्योरिटी लेयर जोड़ता है. यह अब Pixel और Samsung (One UI 7) के अलावा दूसरे मैन्युफैक्चरर्स के डिवाइसेज में भी आएगा. इसके अलावा, Android 16 हाई-रिस्क सिचुएशन्स में One-Time Passwords (OTPs) को लॉक स्क्रीन पर छिपाएगा. Google के ऑफिशियल ब्लॉग के मुताबिक, “हाई-रिस्क सिनेरियोज में, Android आपके OTPs को लॉक स्क्रीन पर छिपाएगा, ताकि सिर्फ आप डिवाइस अनलॉक करने के बाद उन्हें देख सकें.” यह फीचर फ्रॉड और स्पायवेयर से बचाएगा.
यह भी पढ़ें: WhatsApp के दो धांसू AI फीचर्स, बिना मैसेज पूरा पढ़ें मिल जाएगी सारी जानकारी, वॉलपेपर बनाने की भी मिलेगी सुविधा
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile