इस दिन से शुरू होगी Flipkart की सबसे बड़ी सेल Big Billion Days, हो गया ऐलान, iPhone 16 समेत इन फोन पर बंपर छूट
ऑनलाइन शॉपिंग के सबसे बड़े त्योहार का इंतजार अब खत्म हो गया है. Flipkart ने अपनी बहुप्रतीक्षित ‘Big Billion Days Sale 2025’ की तारीख का ऐलान कर दिया है. यह बड़ी सेल 23 सितंबर से शुरू होगी, और इस बार इसकी सीधी टक्कर Amazon की ‘ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल’ से होगी, जो उसी दिन शुरू हो रही है.
Surveyइसमें स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक्स और घरेलू उपकरणों पर व्यापक डिस्काउंट की पेशकश की जाएगी. यह घोषणा Flipkart के मोबाइल ऐप पर एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट और अपडेटेड लैंडिंग पेज के लॉन्च के बाद हुई है. Flipkart ने शुरुआती दिन का खुलासा कर दिया है, उसने अभी तक यह नहीं बताया है कि सेल कितने समय तक चलेगी.
बैंक ऑफर्स और अर्ली एक्सेस
सेल के हिस्से के रूप में, Flipkart बैंक पार्टनरशिप के माध्यम से अतिरिक्त बेनिफिट्स देगा. Axis Bank और ICICI Bank के ग्राहकों को योग्य खरीद पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. प्लेटफॉर्म ने इलेक्ट्रॉनिक्स और बड़े उपकरणों सहित चुनिंदा कैटेगरीज पर “डबल डिस्काउंट” शुरू करने की भी योजना बनाई है.
Flipkart Plus और Black मेंबर्स के लिए अर्ली एक्सेस उपलब्ध होगा, हालांकि विशिष्ट समय-सीमा की पुष्टि अभी बाकी है. पिछले साल, Plus मेंबर्स आधिकारिक शुरुआत की तारीख से एक दिन पहले शॉपिंग करने में सक्षम थे और इस बार भी इसी तरह के शेड्यूल की उम्मीद है.
इन प्रोडक्ट्स पर मिलेंगी बंपर छूट
बिग बिलियन डेज सेल में iPhone 16, Samsung Galaxy S24, और Motorola Edge 60 Pro जैसे प्रमुख स्मार्टफोन्स पर ऑफर्स होंगे. OnePlus Buds 3 TWS जैसे ऑडियो डिवाइस, साथ ही Intel-पावर्ड पीसी, 55-इंच के स्मार्ट टीवी और वॉशिंग मशीन भी कम कीमतों पर उपलब्ध होंगे.
नए लॉन्च बढ़ाएंगे सेल का रोमांच
हाल के प्रोडक्ट लॉन्च से सेल के प्रति और अधिक ध्यान आकर्षित होने की उम्मीद है. Samsung Galaxy Tab S11 सीरीज, जिसमें Galaxy AI, Galaxy S25 FE और Moto Edge 60 शामिल हैं, को हाईलाइट किए जाने की संभावना है. इन प्रोडक्ट लॉन्च से आगामी त्योहारी प्रमोशंस में उपभोक्ता रुचि को और बढ़ावा मिलने की उम्मीद है.
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile