Starlink को लाइसेंस के लिए भारत सरकार से हरी झंडी, जल्द लॉन्च होगी सर्विस, रिपोर्ट में दावा

HIGHLIGHTS

Elon Musk की Starlink जल्द भारत आने वाली है

सरकार लाइसेंसिग के लिए हरी झंडी दे चुकी: रिपोर्ट

Starlink की कीमत भारत में काफी कम रहने की उम्मीद

800 रुपये के आसपास हो सकती है मासिक कीमत

Starlink को लाइसेंस के लिए भारत सरकार से हरी झंडी, जल्द लॉन्च होगी सर्विस, रिपोर्ट में दावा

Elon Musk की Starlink जल्द भारत आने वाली है. नई रिपोर्ट Starlink फैन्स को खुश कर सकती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, Starlink को भारत में Global Mobile Personal Communication by Satellite (GMPCS) लाइसेंस के लिए सरकार से हरी झंडी मिल गई है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

यानी तीन साल से ज्यादा के इंतज़ार के बाद, Starlink ने डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन (DoT) की नई शर्तों को मान लिया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी ने जरूरी फीस भी जमा कर दी है. ऐसे में यूजर्स को Starlink की सर्विस के अब ज्यादा इंतजार करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

The Times of India की रिपोर्ट के अनुसार, Starlink को भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस शुरू करने के लिए GMPCS लाइसेंस मिलने वाला है. कंपनी ने DoT की नई गाइडलाइन्स और लाइसेंसिंग शर्तों को स्वीकार कर लिया है. इसमें नेशनल सिक्योरिटी से जुड़े नियम शामिल हैं. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि Starlink के ऑफिशियल्स अगले कुछ दिनों में नई दिल्ली में होंगे जहां वे GMPCS लाइसेंस के पेपर्स साइन करेंगे.

लाइसेंस मिलने के बाद, Starlink को इंडियन नेशनल स्पेस प्रोमोशन एंड ऑथोराइजेशन सेंटर (IN-SPACe) से फाइनल अप्रूवल लेना होगा, जो भारत में सैटेलाइट ऑपरेशन्स के लिए ऑथराइजेशन देता है. IN-SPACe की इंटर-मिनिस्ट्रियल स्टैंडिंग कमेटी जल्द ही इस पर फैसला लेगी. मई 2025 में DoT ने Starlink को Letter of Intent (LoI) जारी किया था, और एक सूत्र ने कहा, “IN-SPACe का ऑथराइजेशन भी जल्द मिल जाएगा.”

Starlink का भारत में लॉन्च का रास्ता आसान नहीं था. कंपनी ने तीन साल पहले लाइसेंस के लिए अप्लाई किया था, लेकिन 2022 में बिना अप्रूवल के प्री-ऑर्डर्स लेने की वजह से सरकार ने SpaceX को फटकार लगाई थी. हालांकि, नए नियमों (जैसे डेटा लोकलाइजेशन और मॉनिटरिंग) को मानने के बाद Starlink ने DoT से LoI हासिल कर लिया.

16 अप्रैल 2025 को Starlink के इंडिया मार्केट एक्सेस डायरेक्टर Parnil Urdhwareshe, VP ऑफ बिजनेस ऑपरेशन्स Chad Gibbs और सीनियर डायरेक्टर Ryan Goodnight ने कॉमर्स मिनिस्टर Piyush Goyal से मुलाकात की थी ताकि अप्रूवल प्रोसेस को तेज किया जाए. 6 मई को कम्युनिकेशन्स मिनिस्टर Chandra Sekhar Pemmasani ने कहा कि Starlink का अप्रूवल फाइनल स्टेज में है.

Starlink भारत में हाई-स्पीड, लो-लेटेंसी इंटरनेट ऑफर करेगा, खासकर उन रूरल और रिमोट इलाकों में जहाँ ट्रेडिशनल ब्रॉडबैंड नहीं पहुंचता. इसके 7,000 लो-अर्थ ऑर्बिट (LEO) सैटेलाइट्स स्ट्रीमिंग, गेमिंग, और वीडियो कॉल्स को सपोर्ट करते हैं. The Economic Times की रिपोर्ट के मुताबिक, Starlink अनलिमिटेड डेटा प्लान्स $10 (लगभग 840 रुपये) प्रति महीने की शुरुआती कीमत पर ऑफर कर सकता है, जो इंडिया में कॉम्पिटिटिव प्राइसिंग होगी.

हालाँकि, यूजर्स को Starlink किट (सैटेलाइट डिश और Wi-Fi राउटर) खरीदना होगा, जिसकी कीमत 20,000 रुपये से 35,000 रुपये के बीच हो सकती है. कुछ इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का कहना है कि मासिक सब्सक्रिप्शन 3,000 रुपये से 7,000 रुपये तक हो सकता है, जो लोकेशन और प्लान पर डिपेंड करेगा.

पार्टनरशिप और कॉम्पिटिशन

Starlink ने Reliance Jio और Bharti Airtel के साथ पार्टनरशिप की है, जो भारत के टेलीकॉम मार्केट का 70% से ज़्यादा कंट्रोल करते हैं. यह पार्टनरशिप Starlink की सर्विस को Jio और Airtel स्टोर्स के जरिए यूज़र्स तक पहुंचाएगी. लेकिन, Starlink को Eutelsat OneWeb (Airtel-backed), Jio-SES और Amazon’s Project Kuiper से टक्कर मिलेगी, जो भी भारत में सैटेलाइट इंटरनेट लॉन्च करने की तैयारी में हैं.

यह भी पढ़ें: UPI में जून से हो रहा बड़ा बदलाव, दोस्तों और दूसरे पेमेंट के समय ये देखकर चौंक ना जाएं!

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo