ECS Liva Q मिनी-PC इंटेल अपोलो प्रोसेसर और 4GB रैम के साथ हुआ लॉन्च

HIGHLIGHTS

Liva Q मिनी PC की कीमत 15,500 रुपये और बिना OS के इस डिवाइस की कीमत 13,500 रुपये है.

ECS Liva Q मिनी-PC इंटेल अपोलो प्रोसेसर और 4GB रैम के साथ हुआ लॉन्च

ECS एलीटग्रुप क्म्प्यूटर सिस्टम ने अपना नया डिवाइस Liva Q मिनी-PC लॉन्च किया है. इसी पीसी की खासियत है इसकी साइज. Liva Q का डायमेशन 70mm x 70mm x 31.4mm, जबकि इसका भार 260 ग्राम है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

मिनी पीसी विंडोज 10 होम के साथ आता है और इसकी कीमत 15,500 रुपये से शुरू है. हालांकि कंज्यूमर बिना ऑपरेटिंग सिस्टम के इस डिवाइस को 13,500 रुपये में खरीद सकते हैं.

अमेज़न पर डिस्काउंट रेट में मिल रहे हैं ये स्मार्टफोंस

Liva Q मिनी पीसी 4 जीबी रैम के साथ इंटेल के अपोलो लेक प्रोसेसर द्वारा संचालित है. यह 32 जीबी स्टोरेज से लैस है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के माध्यम से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. कंपनी का दावा है कि Liva Q  4K  प्लेबैक को भी हैंडल करने में सक्षम है.

कनेक्टिविटी विकल्पों में RK45 LAN कनेक्टर, 802.11 एसी और ब्लूटूथ 4.1 वायरलेस कनेक्शन के लिए शामिल हैं. यह 2 यूएसबी पोर्ट और एक HDMI पोर्ट के साथ आता है.

Arunima
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo