Reels बनाने पर सरकार दे रही हजारों का इनाम, बस वीडियो बनाकर कर दें यहां अपलोड, जानें तरीका
अगर आप Instagram Reels या YouTube Shorts बनाने के शौकीन हैं, तो आपके लिए कमाई का सुनहरा मौका है. Instagram Reels या YouTube Shorts बनाने पर सरकार हजारों रुपये का इनाम दे रही है. आपके पास भी इनाम जीतने का बढ़िया मौका है.
Surveyआपको बता दें कि केंद्र सरकार ने ‘डिजिटल इंडिया मिशन’ के 10 साल पूरे होने के मौके पर कंटेंट क्रिएटर्स के लिए एक खास कॉन्टेस्ट लॉन्च किया है. इसका नाम ‘A Decade of Digital India Reel Contest’ रखा गया है. आइए आपको इस कॉन्टेस्ट और उसमें भाग लेने का तरीका बताते हैं.
क्या है यह कॉन्टेस्ट?
डिजिटल इंडिया मिशन की 10वीं सालगिरह के उपलक्ष्य में यह प्रतियोगिता शुरू की गई है. इसका उद्देश्य डिजिटल इंडिया से हुए सकारात्मक बदलावों को देशभर के लोगों तक पहुंचाना है. इसको आपको रचनात्मक या क्रिएटिविटी और एंटरटेन अंदाज में रील या वीडियो के जरिए बताना है.
यदि आपको लगता है कि डिजिटल इंडिया ने आपकी जिंदगी में ऑनलाइन सेवाओं, ई-लर्निंग, हेल्थ या फाइनेंशियल सर्विस के माध्यम से बड़ा बदलाव किया है तो आप उसी पर एक छोटी और क्रिएटिव Reel बनाकर कॉन्टेस्ट में हिस्सा ले सकते हैं.
इनाम क्या है?
सरकार इस प्रतियोगिता में 85 क्रिएटर्स को इनाम देगी. रिपोर्ट के अनुसार, टॉप 10 विनर्स को ₹15,000 कैश प्राइज मिलेंगे. जबकि 25 क्रिएटर्स ₹10,000 दिए जाएंगे. इसके अलावा 50 विनर्स को ₹5,000 रुपये दिए जाएंगे. आपको बता दें कि सरकार विजेताओं का चयन उनकी Reel की रचनात्मकता और विषयवस्तु के अनुसार करेगी.
कैसे करें अप्लाई?
इसमें भाग लेना काफी आसान है. इसके लिए आपको सबसे पहले MyGov वेबसाइट पर जाना है. इसके लिए आप इस लिंक को भी सीधे अपने ब्राइजर में ओपन कर सकते हैं- https://www.mygov.in/task/decade-digital-india-reel-contest
वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद फिर ‘A Decade of Digital India – Reel Contest’ सेक्शन पर क्लिक करें. इसके बाद ईमेल, मोबाइल नंबर या सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए लॉगिन करें. फिर दी गई टॉपिक पर अपनी बनाई हुई Reel अपलोड करें. ध्यान रखें यह रील डिजिटल इंडिया से आए बदलाव को दर्शाती हो.
इसके लिए 1 अगस्त 2025 तक की डेडलाइन रखी गई है. यानी आपको इससे पहले ही रील अपलोड करनी होगी. रील अपलोड करने के बाद आपको कन्फर्मेशन ईमेल या मैसेज मिलेगा.
किन विषयों पर बना सकते हैं Reel?
- ऑनलाइन सरकारी सेवाएं
- डिजिटल पेमेंट और फाइनेंशियल इन्क्लूजन
- ऑनलाइन शिक्षा और स्किलिंग
- हेल्थकेयर में डिजिटल टेक्नोलॉजी
- डिजिटल इंडिया से ग्रामीण विकास
Reel को दिलचस्प बनाने के लिए आप एनिमेशन, ग्राफिक्स, म्यूजिक या स्क्रिप्ट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
कौन ले सकता है भाग?
- कोई भी भारतीय नागरिक
- उम्र की कोई सीमा नहीं
- स्कूल-स्टूडेंट से लेकर यूट्यूबर, इंस्टाग्रामर, और व्लॉगर तक कोई भी
यह भी पढ़ें: WhatsApp पर डिलीट किए मैसेज को पढ़ने का तरीका जान लें, साल 2025 में एंड्रॉयड फोन पर करेगा काम
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile