दिल्ली की गफ्फार मार्किट से मिले शाओमी के 13 लाख के नकली प्रोडक्ट्स

दिल्ली की गफ्फार मार्किट से मिले शाओमी के 13 लाख के नकली प्रोडक्ट्स
HIGHLIGHTS

चीनी स्मार्टफोन निर्माता Xiaomi ने बताया कि दिल्ली की गफ्फार मार्किट से 13 लाख रुपये के Xiaomi के नकली प्रोडक्ट्स बारामत किए गए हैं

रिपोर्ट के अनुसार, पिछले महीने नवम्बर में दिल्ली पुलिस ने गफ्फार मार्केट के सप्लायर के पास ये fake प्रोडक्ट्स ज़ब्त किए हैं

कुछ सालों से बेचे जा रहे थे कम्पनी के नाम पर नकली प्रोडक्ट्स

चीनी स्मार्टफोन निर्माता Xiaomi ने बताया कि दिल्ली की गफ्फार मार्किट से 13 लाख रुपये के Xiaomi के नकली प्रोडक्ट्स बारामत किए गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, पिछले महीने नवम्बर में दिल्ली पुलिस ने गफ्फार मार्केट के सप्लायर के पास ये fake प्रोडक्ट्स ज़ब्त किए हैं।

Xiaomi के एक प्रेस रिलीज़ के अनुसार, कम्पनी ने 15 नवम्बर को दिल्ली पुलिस से शिकायत की थी और इसके बाद दिल्ली पुलिस ने गफ्फार मार्केट में छापा मारा और 13 लाख रुपये के शाओमी के नकली प्रोडक्ट्स बरामद किए। रिपोर्ट की मानें तो, दिल्ली पुलिस ने चार दुकानों पर छापा मार कर 2000 से ज्यादा नकली प्रोडक्ट्स ज़ब्त किए हैं और शाओमी ने बताया कि, गफ्फार मार्केट की इन दुकानों में Xiaomi की नकली एक्सेसरीज़ बेचीं जा रही थीं।

चीनी इलेक्ट्रॉनिक निर्माता के अनुसार, इन नकली प्रोडक्ट्स में Mi Powerbanks, Mi Necbands, Mi Travel Adaptor, Mi Earphones Basic, Mi Wireless Headsets और Redmi Air Dots शामिल हैं। पुलिस की जांच के बाद मालूम हुआ है कि ये दुकानदार, पिछले कुछ सालों से शाओमी के नकली प्रोडक्ट्स बेच रहे थे। नकली प्रोडक्ट्स से उपभोक्ताओं के साथ ही कम्पनी का भी बड़ा नुकसान है।

Xiaomi ने एक प्रेस रेलसे जारी की है जिसमें नकली प्रोडक्ट्स को पहचानने के लिए कुछ तरीके बताए गए हैं।

ऐसे करें Xiaomi के नकली और असली प्रोडक्ट्स की पहचान-

  • Mi Powerbank आदि प्रोडक्ट्स में सिक्योरिटी कोड्स होते हैं जिसे शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑथेन्टिकेट किया जा सकता है।
  • प्रोडक्ट की पैकेजिंग या रिटेल बॉक्स को कम्पनी की वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है।
  • ओरिजिनल लोगो पर अवश्य ध्यान दें।
  • शाओमी के सभी फिटनेस प्रोडक्ट्स में Mi Fit app का सपोर्ट मिलता है और अगर डिवाइस मी फिट ऐप सपोर्ट नहीं कर रहा है तो समझ जाइए प्रोडक्ट नकली है।
  • शाओमी की ओरिजिनल बैटरी में Li Poly Batteries लिखा होता है लेकिन अगर Li-ion लिखा है तो यह भी प्रोडक्ट के नकली होने की पहचान है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo