क्या होता है Cloudflare? डाउन होते ही Zerodha समेत कई वेबसाइट ठप, देखें पूरी लिस्ट जिन पर आज पड़ा असर

क्या होता है Cloudflare? डाउन होते ही Zerodha समेत कई वेबसाइट ठप, देखें पूरी लिस्ट जिन पर आज पड़ा असर

Cloudflare एक बार फिर से डाउन हो गया है. पिछले हफ्ते ही Cloudflare के डाउन होने से सैकड़ों वेबसाइट पर असर पड़ा था. एक बार फिर इसके डाउन होने का व्यापक असर कई साइट पर देखा जा रहा है. जिसकी वजह से हजारों लोगों को दिक्कत आ रही है. आउटेज की वजह से Canva, Fortnite, Valorant, Crunchyroll, Claude, Perplexity जैसी साइट पर सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

हजारों लोगों ने किया रिपोर्ट

Downdetector की रिपोर्ट के अनुसार, 2000 से ज्यादा लोगों ने Cloudflare डाउन को रिपोर्ट किया है. आपको बता दें कि Downdetector वह वेबसाइट है जो किसी भी ऑनलाइन आउटेज को रिपोर्ट करती है. हालांकि, इस डाउन पर कंपनी का स्टेटमेंट भी गया है.

Cloudflare स्टेटस पेज के अनुसार, Cloudflare इस मामले की जांच कर रहा है. कंपनी जांच कर रही है कि Workers KV में जब API लिस्ट का इस्तेमाल किया जा रहा है तो कई खाली पेज दिखाई दे रहे हैं. कंपनी इसको एनालिसिस कर रही है और इसको दूर करने के लिए काम कर रही है.

Cloudflare के डाउन होने का असर कई पॉपुलर साइट पर भी पड़ा है. इसका असर Zerodha, Groww जैसे ऐप पर भी देखने को मिल रहा है. यूजर्स को इन वेबसाइट या ऐप एक्सेस करने में दिक्कत आ रही है. आइए आपको उन वेबसाइट और ऐप की लिस्ट बताते हैं जो Cloudflare के डाउन होने की वजह से काम नहीं कर रहे हैं.

  • Zerodha
  • Shopify
  • Valorant
  • DoorDash
  • Zoom
  • League of Legends
  • Chime
  • Cash App
  • Dexcom
  • Ring
  • CharacterAI
  • Canva
  • Crunchyroll
  • Claude
  • Perplexity
  • Fornite
  • Udemy
  • X
  • Openai
  • Gemini

क्या होता है Cloudflare?

आपको बता दें कि Cloudflare एक अमेरिकी बेस्ड कंपनी है. दुनियाभर की वेबसाइट और ऐप फास्ट और ट्र्स्टेड एक्सपीरियंस देने के लिए Cloudflare की सर्विस लेते हैं. यह यूजर और वेबसाइट के बीच मिडिलमैन का काम करता है.

यह वेबसाइट को जल्दी लोड होने में मदद करता है और DDoS जैसे अटैक से बचाता है. इस पर X (Twitter), Canva जैसी कई वेबसाइट निर्भर करती हैं. इसको ऐसे समझिए आपने किसी वेबसाइट को ओपन करने की कोशिश की तो आपका रिक्वेस्ट पहले Cloudflare पर जाता है. Cloudflare आपको पास के सर्वर से तुरंत कंटेंट उपलब्ध कराता है. जिससे वेबसाइट जल्दी लोड होती है.

मान लीजिए आप सीधे किसी वेबसाइट को ओपन करते हैं और उसका सर्वर अमेरिका में है तो वेबसाइट तक रिक्वेस्ट जाने और वहां से वापस आने में थोड़ा समय लगेगा. यहां पर Cloudflare काम करता है. जिसके जगह-जगह सर्वर है और वह सबसे पास वाले सर्वर से कंटेंट को तुरंत उपलब्ध करवा देता है.

यह भी पढ़ें: दिसबंर में लॉन्च होने वाले हैं एक से बढ़कर एक धांसू स्मार्टफोन्स, OnePlus से Redmi तक शामिल, देखें लिस्ट

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo